mukhtar-ansari-will-be-assigned-to-the-up-police-team-in-a-short-time
mukhtar-ansari-will-be-assigned-to-the-up-police-team-in-a-short-time

मुख्‍तार अंसारी को यूपी पुलिस टीम को थोड़ी देर में साैैंपा जाएगा

गाजीपुर/लखनऊ, 06 अप्रैल (हि.स.)। पंजाब की जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी को आज यूपी पुलिस लेकर बांदा आयेगी। मंगलवार की सुबह उत्तर प्रदेश से 150 की संख्या में आई पुलिस टीम ने पंजाब के रूपनगर पुलिस लाइन में खुद की उपस्थिति दर्ज कराई। वहीं जेल मैनुअल के अनुसार मंगलवार की दोपहर बाद मुख्तार अंसारी को रोपण जेल द्वारा यूपी पुलिस को सौंपा जायेगा। गैंगस्टर से नेता बना अंसारी उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में करीब 50 से ज्यादा मुकमें दर्ज है। गाजीपुर थाने में उसके खिलाफ हिस्टीशीट भी है। अधिकारियों ने यह बताया कि यूपी पुलिस की टीम सुबह करीब साढ़े चार बजे सात वाहनों के साथ रूपनगर पुलिस लाइन पहुंची। पुलिस लाइन रूपनगर जेल से करीब चार किलोमीटर दूर है। सबसे बड़ी बात यह है कि मुख्तार अंसारी की रोपण से बांदा तक 880 किलोमीटर से अधिक के सड़क यात्रा को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। एक तरफ जहां कुछ अति उत्साही सोशल मीडिया के माध्यम से विकास दुबे प्रकरण की तरह गाड़ी पलटने जैसे पोस्ट इत्यादि करते नजर आ रहे हैं। वही काफी बड़ी तादाद उन लोगों की है जिनका मानना है कि ऐसा कुछ भी होने वाला नहीं है। हालांकि मुख्तार की सुरक्षा को लेकर उनकी पत्नी अफसा बेगम द्वारा मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया था। इसके साथ ही उनके बड़े भाई अफजाल अंसारी द्वारा भी मुख्तार को खरोच तक आने पर लाखों लोगों के सड़क पर उतरने की बात कही थी। उनके इस बयान से सनसनी फैल गई है। रंगदारी के एक मामले में मुख्तार अंसारी जनवरी 2019 से इसी जेल में बंद है। मुख्तार अंसारी की पंजाब से बांदा यूपी जेल तक की यात्रा को लेकर माफिया के गृह जनपद गाजीपुर, विधानसभा क्षेत्र जनपद मऊ सहित समूचे पूर्वांचल व पूर्वी उत्तर प्रदेश में लोग सोशल मीडिया व न्यूज चैनलों के साथ एक दूसरे से पल-पल की जानकारी लेते नजर आ रहे हैं। 150 सदस्यीय टीम पहुंची पंजाब मऊ से बसपा विधायक अंसारी को पंजाब से लाने के लिए आधुनिक हथियारों से लैस पीएसी की एक कंपनी समेत उत्तर प्रदेश पुलिस की 150 सदस्यीय टीम सोमवार सुबह बांदा से चली थी। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीराम/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in