mukhtar-ansari-ambulance-case-sit-team-will-bring-ambulance-to-barabanki
mukhtar-ansari-ambulance-case-sit-team-will-bring-ambulance-to-barabanki

मुख्तार अंसारी एम्बुलेंस केस : एसआईटी की टीम एम्बुलेंस को बाराबंकी लाएगी

- डा.अल्का राय पर भी कसेगा शिकंजा बाराबंकी, 04 अप्रैल (हि.स.)। बाहुबली मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश लाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। लेकिन उससे पहले उसकी एम्बुलेंस को लेकर बवाल बढ़ गया है। दरअसल मुख्तार को एक बाराबंकी नम्बर की एम्बुलेंस से मोहाली कोर्ट में पेश किया गया था। अब यूपी पुलिस ने इस एम्बुलेंस की जांच शुरू कर दी है। जांच के लिए एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया गया है। इसके अलावा बाराबंकी में भी मुख्तार के करीबियों का पुलिस पता लगा रही है, जो उसके लिए यहां काम कर रहे थे। बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने पूरे केस में एडिशनल एसपी नॉर्थ की अगुवाई में एक एसआईटी टीम गठित की है। एसआईटी की एक टीम मऊ में डा. अलका राय और मुख्तार अंसारी के एम्बुलेंस कनेक्शन की जांच करेगी। वहीं दूसरी टीम पुलिस के क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ नवीन सिंह की अगुवाई में पंजाब के लिए रवाना हो गई है। ये टीम मुख्तार अंसारी के पास मौजूद बाराबंकी नम्बर की एम्बुलेंस को बाराबंकी लाएगी। जिससे यह साफ हो सके कि यह एम्बुलेंस पंजाब कैसे पहुंची और उसका बाराबंकी में पंजीकरण कराने में कौन लोग शामिल हैं। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि मुख्तार के लिए कौन-कौन काम कर रहा है। डा.अलका राय से पूछताछ के लिए भी एक टीम मऊ रवाना हो गई है। टीम उन्हें गिरफ्तार भी कर सकती है। फर्जी पाए गए दस्तावेज एम्बुलेंस प्रकरण की जांच कर रही टीम को हाथ जो भी कागजात लग है वो सब फर्जी है। वाहन का रजिस्ट्रेशन करने के लिए कुटरचित करके कागजात बनाये गए हैं। यह एम्बुलेंस श्याम सन अस्पताल के नाम से रजिस्टर्ड है। एम्बुलेंस की मालिक का नाम डा. अलका राय लिखा था। 2013 में एम्बुलेंस का रजिस्ट्रेशन कराया गया था, जो 2015 में खत्म हो चुका था। वहीं इसकी फिटनेस भी साल 2017 में एक्सपायर हो चुकी थी। एआरटीओ ने दर्ज कराया मुकदमा एआरटीओ प्रशासन और एसडीएम की जांच में वोटर आईडी कार्ड बनाने से लेकर दर्ज पता फर्जी निकला। जिस पर एआरटीओ की तरफ से मऊ जिले के श्याम संजीवनी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की डॉ.अलका राय और अन्य अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का केस नगर कोतवाली बाराबंकी में दर्ज कराया गया था। फर्जी वोटर कार्ड बनवाने से लेकर पंजीकरण कराने तक सरकारी अमले की क्या भूमिका रही है, इस पर भी पुलिस की नजर है। अलका राय मऊ की डॉक्टर बताई जा रही हैं। हिन्दुस्थान समाचार/हरिराम/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in