गांवों में बुनियादी सुविधायें देकर मुखर्जी के सपनों को करें साकार - आर के सिंह पटेल
गांवों में बुनियादी सुविधायें देकर मुखर्जी के सपनों को करें साकार - आर के सिंह पटेल

गांवों में बुनियादी सुविधायें देकर मुखर्जी के सपनों को करें साकार - आर के सिंह पटेल

चित्रकूट, 30 जून (हि.स.)। सांसद आरके सिंह पटेल ने डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुबन मिशन योजना के तहत कसहाई व मऊ कलस्टर के कार्यो की समीक्षा बैठक में कहा कि दोनों कलस्टर में देखा जायेगा कि शहर व गांव के आसपास जिन बस्तियों पर नाली, पानी, सड़क, विद्युत आदि की सुविधायें न हों, उन पर पहले कार्य कराया जाये, ताकि लोगों को मूलभूत सुविधायें मुहैया कराकर डाॅ मुखर्जी के सपनों को साकार कर सके। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में सांसद आरके सिंह पटेल को जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय ने बताया कि जो नये प्रस्ताव हैं। उनका प्रांक्लन तैयार कर कार्य कराये जायेंगे। खेल के पार्क, खेल का मैदान, खेल उपकरण, किसान सपोर्ट सेन्टर, श्मशान घाट, पावर सब स्टेशन, सोलर आरओ प्लांट, आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण देने के कार्य कराये जाने हैं। सांसद व विधायक आनन्द शुक्ला ने कहा कि सभी गांव में बारात घर का निर्माण अवश्यक करायें। जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देश दिये कि जिला पंचायत से माडल प्रस्ताव तैयार कराकर उपलब्ध करायें। प्रधानों ने कहा कि जगह चिन्हित कर बारात घर का निर्माण करायें। सांसद, विधायक ने कहा कि जो मऊ क्षेत्र के नालों के रपटे नीचे हैं उन्हें ऊपर बनाये जाने का प्रस्ताव भी कार्य में शामिल किया जाये। जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देश दिये कि सभी गांव पंचायतों पर छोटी कूडागाड़ी की व्यवस्था करायें। प्रधान, ड्राइवर, ईंधन, मेन्टीनेंस के कार्य खुद करायेंगे। बैठक में सीडीओ डाॅ महेन्द्र कुमार, सीएमओ डाॅ. विनोद कुमार, पीडी अनय कुमार मिश्रा समेत संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार /रतन/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in