motivation-84-year-old-mother-of-former-mayor-beats-corona-with-yoga
motivation-84-year-old-mother-of-former-mayor-beats-corona-with-yoga

प्रेरणा: पूर्व महापौर की 84 वर्षीय मां ने योग से दी कोरोना को मात

गाजियाबाद, 05 मई(हि.स.)। कहते हैं कि हिम्मते मर्द, मदद ए खुदा यानि विपरीत परिस्थितियों में भी इंसान को कभी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए। जी हां कोरोना काल में इन दिनों अनेक लोग अपनी जान से हाथ धो रहे हैं। वहीं पूर्व महापौर आशु वर्मा की 84 वर्षीय मां ने हिम्मत के साथ लड़ते हुए कोरोना को मात दे दी। जो एक प्रेरणा है। गाजियाबाद के पूर्व महापौर आशु वर्मा एवं भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजा वर्मा की 84 वर्षीय माता ने अपने हौसले और योग एवं आयुर्वेद के बल पर कोरोना को मात दे दी हैं। बुजुर्ग शन्नो देवी ने अपना उपचार घर पर रहकर ही किया। शन्नो देवी ने ना केवल खुद की बल्कि पूरे परिवार की हिम्मत बंधाये रखीं और घर पर रहकर ही उन्होंने एक कमरे में रहकर अपना इलाज शुरू कर दिया। आशु वर्मा ने बताया कि उनकी मां ने लगातार पूरे हौसले के साथ योगा अपनाया और आयुर्वेद की दवाई लेती रहीं। जिसके बाद उन्होंने अपनी इच्छा शक्ति मजबूत की और उन्होंने महज दस दिन के आर कोरोना को मात देने में सफलता प्राप्त की। शन्नो देवी का कहना है कि यदि किसी की कोरोना की पोजेटिव रिपोर्ट आती है तो उसे घबराना नहीं चाहिए। बल्कि घर पर रहकर कोरोना को मात दी जा सकती है। इसके लिए उन्होंने अपनी इच्छाशक्ति और हौसला को मूल मंत्र बताया है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमित होने के बाद लोगों को घर में रहकर योग अपनाते हुए आयुर्वेद की दवा के साथ-पूरा हौसला रखते हुए उपचार करना चाहिए। निश्चित तौर पर सफलता मिलेगी। वह खुद इसकी जीती जागती मिसाल हैं। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in