कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर बंद कराए गए मां काली के पट
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर बंद कराए गए मां काली के पट

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर बंद कराए गए मां काली के पट

-बिन्दकी नगर के कई मोहल्लों की कराई गई बैरिकेडिंग फतेहपुर, 31 जुलाई (हि.स.)। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले में प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। शुक्रवार को बिन्दकी नगर में तहसील प्रशासन और नगर पालिका परिषद पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। कोरोना पॉजिटिव मिले केसों से संबंधित कई मोहल्लों में बैरिकेडिंग की गई। यहां तक कि मां काली दरबार के पट भी बंद कर दिए गए हैं। जिसके चलते भक्तों को दूर से ही मां काली के दरबार में माथा टेक कर आशीर्वाद लेना होगा। जिले में कोरोना संक्रमण का प्रभाव लगातार बढ़ता जा रहा है जिसको लेकर जहां लोगों में चिंता बढ़ती जा रही है वहीं दूसरी ओर प्रशासन भी बचाव व रोकथाम के लिए अपनी पूरी कोशिश करने में जुटा है। तहसील प्रशासन तथा नगर पालिका परिषद लगातार सक्रिय है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए फतेहपुर मुख्यालय, खागा व बिन्दकी नगर सहित एक दर्जन कस्बों के कई नए स्थानों पर बैरिकेडिंग कर सील कर दिया गया है। आज बिन्दकी नगर के मोहल्ला ठठराही में मां काली माता मंदिर के समीप रास्ते में तीन तरफ से बैरिकेडिंग कर दी गई ताकि आवागमन न हो सके इतना ही नहीं मां काली माता के दरबार में भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए तहसील प्रशासन और नगर पालिका परिषद कर्मियों ने मां काली माता के दरबार के पट बंद करा दिए हैं ताकि भक्तों की भीड़ रोकी जा सके और लोग कोरोना संक्रमण से बचे रहें। वहीं दूसरी ओर बिन्दकी नगर के मोहल्ला घियाही गली में पहले से लगी बैरिकेडिंग के अलावा दूर-दूर तक अन्य कई बैरिकेडिंग कर दी गई है। खागा नगर के ही मुख्य बाजार में कई स्थानों पर बैरिकेडिंग बढ़ा दी गई है। कोरोना संक्रमण में यदि रोकथाम न हुई तो आने वाले दिनों में कुछ स्थानों पर और भी बैरिकेडिंग बढ़ाए जाने की पूरी संभावना है। नगर में कोरोना के बढ़ते प्रभाव के कारण लोग स्वयं चाहते हैं की बाजार बंद हो जाए हालांकि अभी भी तमाम लोग कोरोना जैसे महामारी को नजरअंदाज कर बेवजह घरों से बाहर निकल रहे हैं। शारीरिक दूरी का पालन नहीं करते तथा कुछ लोग मॉस्क भी लगाने से परहेज करते हैं। यदि लोगों ने लापरवाही बरती तो समस्या और बढ़ सकती है। नगर पालिका परिषद के सफाई स्पेक्टर राजेंद्र कुमार सिंह तथा बिंदकी लेखपाल भान सिंह ने लोगों से कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शारीरिक दूरी का पालन करने तथा मॉस्क लगाने की अपील की। हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in