more-than-14-thousand-people-got-vaccinated-in-tika-utsav
more-than-14-thousand-people-got-vaccinated-in-tika-utsav

टीका उत्सव में 14 हजार से ज्यादा लोगों ने लगवाया टीका

बांदा, 14 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार की पहल पर 11 से 14 अप्रैल तक सभी टीकाकरण केंद्रों पर टीका उत्सव मनाया गया। 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को प्रेरित कर ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण करवाने के लिए केंद्रों पर सत्र चलाए गए। इस दौरान 14 हजार से ज्यादा लोगों ने टीके लगवाए। इस वर्ष पिछले बार की अपेक्षा ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। संक्रमण की चेन को तोड़ना सबसे बड़ी चुनौती है। इसके लिए प्रदेश सरकार आवश्यक कदम उठा रही है। टीकाकरण, टेस्टिंग और ट्रेसिंग बढ़ाने के लिए 11 अप्रैल से पूरे प्रदेश में ‘टीका उत्सव’ मनाया गया। बुधवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर इसका समापन हो गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनडी शर्मा ने बताया कि 11 अप्रैल से अब तक 14 हजार से अधिक लोगों ने टीकाकरण करवाया है। 11 अप्रैल को 1894, 12 अप्रैल को 5907, 13 अप्रैल को 3703 लोगों ने टीका लगवाया है। बुधवार को दोपहर तीन बजे तक 1750 लोगों ने टीकाकरण करवाकर देश व समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि 45 वर्ष आयु पूरी कर चुके लोग टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर टीका जरूर लगवाएं। साथ ही संक्रमण के विस्तार को रोकने के लिए दो गज दूरी का खास ख्याल रखें। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in