morari-bapu-will-come-to-kushinagar-a-day-before-waiting-for-approval-of-chief-minister-yogi
morari-bapu-will-come-to-kushinagar-a-day-before-waiting-for-approval-of-chief-minister-yogi

एक दिन पूर्व कुशीनगर आ जायेंगे मोरारी बापू, मुख्यमंत्री योगी की स्वीकृति की प्रतीक्षा

-प्रख्यात कथा वाचक की रामकथा कुशीनगर, 21 जनवरी (हि. स.)। कुशीनगर में 23 जनवरी से शुरु हो रही रामकथा वाचन के लिए आ रहे मोरारी बापू एक दिन पूर्व यानी शुक्रवार को कुशीनगर पहुंच जायेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आगमन की स्वीकृति की प्रतीक्षा की जा रही है। गुरुवार को आयोजक मण्डल के प्रमुख अमर तुलस्यान व गौरव बरनवाल, विक्रम अग्रवाल, प्रांजल तुलस्यान, सुधीर वर्मा, सुमित त्रिपाठी ने पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शनिवार यानी पहले दिन की कथा शाम 4 बजे से 7 बजे तक होगी। शेष दिनों में कथा 10 बजे से 2 बजे तक होगी। प्रमुख अमर तुलस्यान ने बताया कि कथा का यह समय बापू के स्तर से निश्चित है। कोई अतिरिक्त कार्यक्रम नहीं है। यदि कोई फेरबदल या अतिरिक्त कार्यक्रम मोरारी बापू की इच्छा पर निर्भर है। परिसर से बाहर बापू के मूवमेंट का कोई कार्यक्रम नहीं है। प्रमुख मन्दिर के दर्शन आदि के कार्यक्रम भी बापू की इच्छा पर तय होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कार्यक्रम के मध्य आगमन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध किया गया है। वह अपनी सुविधानुसार कोई तिथि निश्चित कर सकते हैं। अभी तक उनके आने की स्वीकृति नहीं मिली है। आयोजक गण ने क्षेत्रीय जनता से आस्था चैनल, आस्था एप डाउनलोड कर व यू ट्यूब पर संगीतनी दुनिया चैनल पर नियमित लाइव प्रसारण देखने की अपील की। कहा कि कोरोना प्रोटोकाल के कारण कुर्सियां सीमित करनी पड़ी। जिसके कारण सभी को प्रवेश नहीं दिया। सुदूर स्थलों से आ रहे श्रद्धालुओं के आतिथ्य की भी महती जिम्मेदारी है। सभी का सहयोग अपेक्षित है। हिन्दुस्थान समाचार/गोपाल/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in