morari-bapu-reached-kushinagar-for-ram-katha-followers-welcomed
morari-bapu-reached-kushinagar-for-ram-katha-followers-welcomed

रामकथा के लिए कुशीनगर पहुंचे मोरारी बापू, अनुयाइयों ने किया स्वागत

कुशीनगर, 22 जनवरी (हि. स.)। श्रीराम कथा के वाचन के लिए देश दुनिया में विख्यात कथा व्यास मोरारी बापू शुक्रवार की शाम को कुशीनगर पहुंच गए। गोरखपुर से बापू का काफिला जब पहुंचा तो देश भर से जुटे अनुयाइयों ने दोनों तरफ कतारबद्ध होकर उनका स्वागत किया। वह सीधे अपने विश्रामस्थल चले गए। शनिवार शाम की कथा शाम 4 बजे से 7 बजे तक होगी। 31 जनवरी तक होने वाली कथा शेष दिनों में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगी। मोरारी बापू की रामकथा का कुशीनगर में 854वां पड़ाव है। बापू की अंतिम 853वीं रामकथा धनुषकोटि रामेश्वरम तमिलनाडु में हुई थी। कथा के लिए 17 हजार वर्ग फुट का विशाल वाटरप्रूफ पांडाल बनाया गया है। परिसर में कोरोना प्रोटोकाल के तहत देश के विभिन्न कोनो से जुटे 500 अनुयाइयों के बैठने की व्यवस्था की गई है। स्थानीय स्तर पर प्रतिदिन 100 नए लोगों को कथा में आने का अवसर प्रदान किया जाएगा। कथा का आस्था एप, यूट्यूब के संगीतनी चैनल व आस्था चैनल के अतिरिक्त अन्य कई चैनल पर नियमित प्रसारण होगा। हिन्दुस्थान समाचार/गोपाल/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in