morari-bapu-accelerates-sparrow-conservation-campaign
morari-bapu-accelerates-sparrow-conservation-campaign

गौरैया संरक्षण अभियान को गति दे गए मोरारी बापू

कुशीनगर, 31 जनवरी(हि.स.)। कुशीनगर में रामकथा कहने आए मोरारी बापू जाते जाते गौरैया संरक्षण अभियान को भी गति दे गए। बापू के निर्देश पर उनकी टीम व गोरखपुर के राधा उद्यान ने म्यांमार बौद्ध विहार के हरे भरे क्षेत्र में जगह-जगह घोंसले लगाए और लोगों से गौरैया संरक्षण की अपील की। कुल 25 घोंसले लगाए गए। जल्द ही इस अभियान को पूरे जिले में चलाया जाएगा। अभियान का शुभारंभ राधा उद्यान के कार्यकारी सुधीर वर्मा व उनकी पत्नी ने किया। वर्मा ने बताया कि घोसले की डिजाइन इस प्रकार की गई है कि गौरैया रहने के साथ प्रजनन भी कर सके। उन्होंने कहा कि मोरारी बापू के निर्देश पर राधा उद्यान पूरे देश में गौरैया संरक्षण अभियान चला रहा है। कहाकि शहरीकरण के कारण गौरैया को आवास नहीं मिल पा इसके लिए राधा उद्यान ने तीन साल की रिसर्च करके एक मिट्टी का घोंसला तैयार किया है। जो गौरैया के लिए बहुत ही उपयोगी है। इसे लगाते ही गौरैया इसमें अपना निवास बनाने के लिए आ जाती है। इस अवसर पर प्रेमानन्द,सुमित त्रिपाठी, नगीना, भिक्षु अशोक, भिक्षु धम्म नैना आदि उपस्थित रहे। मिस कॉल कर प्राप्त करें घोसले राधा उद्यान के मोबाइल व व्हाट्सएप नंबर 90269 45390 पर मैसेज या काल कर लोग कभी मिट्टी के घोसले प्राप्त कर सकते हैं। फेसबुक एकाउंट पर भी मैसेज किया जा सकता है। एक व्यक्ति को न्यूनतम पांच घोंसले दिए जा रहे हैं। गर्मियों में यह अभियान बड़े स्तर पर चलेगा। हिन्दुस्थान समाचार/गोपाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in