moral-responsibility-of-all-zonal-and-sector-magistrates-to-conduct-fair-and-peaceful-elections-subdila-election-officer
moral-responsibility-of-all-zonal-and-sector-magistrates-to-conduct-fair-and-peaceful-elections-subdila-election-officer

निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन कराना सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों का नैतिक दायित्व : उपजिला निर्वाचन अधिकारी

फिरोजाबाद, 09 अप्रैल (हि.स.)। त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन पंचायत को सकुशल, स्वतन्त्र निष्पक्ष एंव शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से समस्त जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, एडीओ पंचायत के साथ शुक्रवार को उपजिला निर्वाचन अधिकारी अपर जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। उपजिला निर्वाचन अधिकारी अपर जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव ने सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों से उनके द्वारा मतदान केंद्रोे एवं बूथोें पर उपलब्ध शौचालय, पेयजल, विद्युत, रैम्प आदि मूलभूत सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट भ्रमण के दौरान जो भी कमियां एवं समस्याऐं मिली है, उन्हे समय रहते सम्बन्धित अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर दूर करा लें, ताकि मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न होने पाए, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन कराना सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों का नैतिक दायित्व भी है। उपजिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि मतदान के दौरान कोविड-19 के नियमों का शत-प्रतिशत पालन भी सुनिश्चित कराना है। मतदान के दौरान कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के नही रहें, प्रत्येक मतदान केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराते हुए प्रत्येक मतदाता की थर्मल स्कैनिंग की जाए। बैठक में समस्त जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट, एडीओ पंचायत आदि उपस्थित रहें। हिन्दुस्थान समाचार/कौशल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in