अनुकरणीय व वंदनीय है समाजसेवी रामबाबू गुप्ता का बंदर और गौवंश सेवा कार्य : मदन गोपाल दास महाराज

monkey-and-cow-line-service-work-of-social-worker-rambabu-gupta-is-exemplary-and-venerable-madan-gopal-das-maharaj
monkey-and-cow-line-service-work-of-social-worker-rambabu-gupta-is-exemplary-and-venerable-madan-gopal-das-maharaj

- 45 दिनों का संकल्प पूरा होने पर कामदगिरि परिक्रमा में हुआ केले और चने का भंडारा चित्रकूट,15 जून (हि.स.)। कामदगिरि प्रमुख द्वार के महंत मदन गोपाल दास महाराज के सानिध्य में भाजपा जिलाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश खरे की अगुवाई में 'सेवा ही संगठन अभियान' के तहत जिला मंत्री रामबाबू गुप्ता ने 45 दिनों तक कामदगिरि परिक्रमा में बन्दरों व गायों को भरपेट भोजन कराया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि कोरोना लॉक डाउन के दौरान रामबाबू द्वारा किया गया बेजुबानों व गरीबों की सेवा का कार्य सराहनीय है। उनसे प्रेरणा लेकर समाज के अन्य सक्षम लोगों को आगे आने का संकल्प लेना चाहिए। भाजपा के सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत पार्टी के जिला मंत्री एवं समाजसेवी रामबाबू गुप्ता ने कोरोना संकट काल के दौरान 45 दिनों तक लगातार बन्दरो और गौवंशो की सेवा का संकल्प लिया था। डेढ़ महीने का संकल्प पूरा होने पर मंगलवार को कामदगिरि प्रमुख द्वार के महंत मदन गोपाल दास महाराज के नेतृत्व एवं भाजपा जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश खरे, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष ओम केशरवानी, समाजसेवी शकर यादव और कमलेश कुमार, महेश जायसवाल और हर्ष गुप्ता आदि की मौजूदगी में केले और चने का विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर कामदगिरि प्रमुख द्वार के महंत मदन गोपाल दास महाराज ने रामबाबू के प्रयासो की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना संकट काल मे बाहरी तीर्थ यात्रियों का आवागमन बन्द हो गया था। सुप्रसिद्ध तीर्थ चित्रकूट के बन्दर और गौवंश भूख से तड़पने लगे थे। ऐसे जरूरत के समय बेजुबानों की भूख मिटाकर बड़ा ही सराहनीय कार्य किया गया है। भाजपा जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश खरे ने कहा कि संगठन ही सेवा है कार्यक्रम के तहत जिला मन्त्री रामबाबू द्वारा 45 दिनों तक कामदगिरि परिक्रमा में बंदरों व गोवंशों की सेवा का व्रत लिया गया था। आज यह संकल्प पूरा हो गया है। समाजसेवी रामबाबू गुप्ता ने बताया कि एक मई से वानर सेना को कामदगिरि परिक्रमा मार्ग पर रोजाना भोज कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोरोना कर्फ्यू के चलते परिक्रमा मार्ग में श्रद्धालुओं का आना जाना बहुत कम हो गया है। इससे बंदरों को खाने के लिए कुछ नहीं मिल पा रहा था। इसके मद्देनजर उन्होंने वानर सेना भोज शुरू किया है। तरबूज, केला, चना, बिस्किट का रोजाना 02 से 11 कुंतल का भोज कराया गया है। संकल्प पूरा होने के बावजूद वह आगे भी बेजुबानों और गरीबों की सेवा करते रहेंगे। जिला महामंत्री आलोक पाण्डेय ने कहा कि सेवा हमारी परम्परा है, सेवा ही भाजपा का संकल्प है। सेवा के कारण जनता कह रही है भाजपा है तो भरोसा है। रामबाबू गुप्ता के 45 दिनों के सेवा कार्य से वानरों की भोजन की व्यवस्था होती रही है। रामबाबू गुप्ता का सेवा कार्य वन्दनीय है। वही व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष ओम केशरवानी ने कहा कि भाजपा जिला मंत्री एवं व्यापार मंडल के संरक्षक रामबाबू गुप्ता द्वारा कोरोना संकट काल में किया गया कार्य सराहनीय है। बंदरों व गोवंशों की सेवा से बढ़ा कोई दूसरा पुण्य का कार्य नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार/ रतन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in