monitoring-committees-aim-to-get-20-people-vaccinated
monitoring-committees-aim-to-get-20-people-vaccinated

निगरानी समितियों को 20 लोगों को वैक्सीनेशन कराए जाने का लक्ष्य

- जनपद में वैक्सीनेशन की 90 साइट, प्रातः 07 बजे से होगी संचालित - प्रति सेशन 90 लोगों को किया जाए वैक्सीनेट झांसी, 24 जून (हि.स.)। जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने कहा कि जनपद में 600 निगरानी समितियों संचालित हैं, जो कोरोना संक्रमण की वजह से उत्पन्न होने वाले हालातों से निपटने के लिए बनायी गयी थी। एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलने के चलते इन समितियों को सक्रिय कर दिया गया है, और सभी समितियों को क्षेत्र में वैक्सीनेशन की गति बढ़ाए जाने के निर्देश दिए गए हैं प्रत्येक निगरानी समिति प्रतिदिन 20 लोगों को वैक्सीनेट करेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि सक्रिय की गई समिति में उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी को जिम्मेदारी दी गयी है। उन्होंने ब्लॉक स्तर पर निगरानी समितियों को प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र भ्रमण में लोगों को वैक्सीनेशन कराए जाने के लिए जागरूक करें, इसके साथ ही यदि गांव में पराली जलाए जाने की कोई घटना घटित हो तो उसे रोकने के प्रयास करते हुए उन्हें जागरूक करें। समितियों का नेतृत्व प्रधान के द्वारा किया जाएगा। समिति के सदस्य के रूप में लेखपाल, एएनएम, आशा, आंगनवाड़ी, युवक मंगल के सदस्य आदि लोग कार्य करेंगे। निगरानी समिति के सदस्य ग्राम मोहल्ला में निवासित लक्षणयुक्त व्यक्तियों की चेकिंग/टेस्टिंग आदि के संबंध में जानकारी संकलित करते हुये लक्षणयुक्त व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में वैक्सीनेशन लगाए जाने का लक्ष्य 10 हजार है, उन्होंने धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की और समस्त एमओआईसी को निर्देश दिए कि जनपद में 90 साइट है वहां संबंधित अधिकारी समय से उपस्थित हो ताकि सही समय से वैक्सीनेशन प्रारंभ किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को अपनी लचर कार्यप्रणाली में भी सुधार लाए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बैठक में कहा कि पीएचसी/सीएचसी के वैक्सीनेशन साइट इंचार्ज अपना काम लक्ष्य के अनुरूप गति के साथ करें। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार, नगर आयुक्त अवनीश कुमार राय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ जेके निगम, एडीएम बी प्रसाद, एडीएम संजय कुमार पांडेय, डॉ एसीएमओ डॉ एनके जैन, डॉ सुधीर कुलश्रेष्ठ सहित समस्त उप जिलाधिकारी, एमओआईसी, सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in