modi-government-realizing-the-dreams-of-rural-youth---maneka-gandhi
modi-government-realizing-the-dreams-of-rural-youth---maneka-gandhi

ग्रामीण युवाओं के सपनों का साकार कर रही मोदी सरकार - मेनका गांधी

- अमहट फ्लाईओवर एवं एफएम रेडियो की शीध्र होगी शुरुआत सुलतानपुर, 17 फरवरी (हि.स.)। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी अपने तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन बुधवार को संसदीय क्षेत्र में जनचौपाल को सम्बोधित कीं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की मंशा है कि ग्रामीण युवाओं के सपनों साकार करें। खेलो इंडिया से ग्रामीण युवाओं के सपनें साकार होंगे। उन्होंने कहा कि अब तक 400 करोड़ रुपये से अधिक का काम करा चुकी हूं। भविष्य में 55 करोड़ की लागत से अमहट का फ्लाईओवर का काम व एफएम रेडियो का काम भी जल्द शुरू होगा। वहीं, शाहपुर गांव में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के बाद उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया के तहत ग्रामीण खेल प्रतिभाओं के सपनों को साकार करने के लिए केंद्र सरकार कृत संकल्प है। समूचे जिले के प्रत्येक गांव में केंद्र सरकार की खेलो इंडिया योजना के तहत स्टेडियम बनाने की प्रक्रिया सुलतानपुर में भी शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि नगर मुख्यालय स्थित स्टेडियम के जीर्णोद्धार के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार ने पांच करोड़ रुपये भी दिए। नगर के सौंदर्यीकरण के लिए सड़क चौड़ीकरण में देरी होने पर श्रीमती गांधी ने लोक निर्माण, बिजली विभाग, वन विभाग व प्रशासन के अधिकारियों दिशा-निर्देश दिया। हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in