कोरोना के मामले बढ़ने पर विधायक ने की पूरे कस्बे को लाकडाउन करने की मांग
कोरोना के मामले बढ़ने पर विधायक ने की पूरे कस्बे को लाकडाउन करने की मांग

कोरोना के मामले बढ़ने पर विधायक ने की पूरे कस्बे को लाकडाउन करने की मांग

हमीरपुर, 08 जुलाई (हि.स.)। राठ कस्बे में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ने से क्षेत्रीय महिला विधायक मनीषा अनुरागी ने बुधवार को जिलाधिकारी को पत्र लिखकर पूरे कस्बे को 15 दिनों के लिये लॉकडाउन किये जाने की मांग की है। बता दें कि राठ कस्बे के कई मुहल्लों में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज पाये गये है। यहां मरीजों की संख्या दर्जनों में हो गयी है। वहीं अभी तक नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन व भाजपा नेता समेत तीन लोगों की भी कोरोना से मौत हो चुकी है। वैश्विक महामारी कोरोना कोविड-19 के प्रकोप के कारण कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है। बताया बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होने से कोरोना संक्रमण तेज रफ्तार से फैलने लगा है। राठ में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुये विधायक ने डीएम से फिर से 15 दिनों का लॉकडाउन करने की मांग की है। वहीं भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष राजीव आर्य उर्फ रज्जू सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने कोरोना के बढ़ते प्रभाव के देखते हुये 15 दिन के पूर्ण लॉकडाउन के लिये पत्र लिखकर जिलाधिकारी हमीरपुर को एसडीएम राठ को सौंपा। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in