mla-somendra-tomar-met-principal-secretary-tourism-for-development-of-historical-sites
mla-somendra-tomar-met-principal-secretary-tourism-for-development-of-historical-sites

ऐतिहासिक स्थलों के विकास को प्रमुख सचिव पर्यटन से मिले विधायक सोमेंद्र तोमर

मेरठ, 22 मार्च (हि.स.)। मेरठ के ऐतिहासिक स्थलों के सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्धार कराने के लिए सोमवार को लखनऊ में मेरठ दक्षिण विधायक डाॅ. सोमेंद्र तोमर ने प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश मेश्राम से मुलाकात की। विधायक ने मेरठ के ऐतिहासिक स्थलों को पर्यटन स्थलों के रूप में विकसित करने की मांग की। लखनऊ में सोमवार को मेरठ दक्षिण के भाजपा विधायक डाॅ. सोमेंद्र तोमर ने प्रमुख सचिव से मिलकर मांगपत्र सौंपा। इसमें कहा कि 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में ग्राम गगोल, ग्राम पांचली खुर्द व सरधना तहसील के ग्राम भमोरी का महत्वपूर्ण योगदान है, लेकिन इन गांवों में स्थित शहीद स्मारकों की स्थिति काफी खराब है। लोगों द्वारा व्यक्तिगत रूप से मिलकर लगातार इनका जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण कराने की मांग की जा रही है। 1857 क्रांति के दौरान ग्राम गगोल के नौ लोगों को दशहरे के दिन फांसी दे दी गई थी और पूरे ग्राम को नष्ट कर दिया गया थौ आज भी इस ग्राम में ग्रामीणों द्वारा दशहरा नहीं मनाया जाता। नौचंदी मैदान स्थित सिद्ध चंडी देवी मंदिर भी जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है। विधायक ने इन सभी स्थलों व चंडी देवीी मंदिर को पर्यटन स्थलों के रूप में विकसित कराने, इनका सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार कराने को कहा। इसके बाद विधायक ने भारतेंदु नाट्य अकादमी के निदेशक डॉ. दिनेश चंद्र से मुलाकात की और 1857 क्रांति के जनक अमर शहीद धन सिंह कोतवाल गुर्जर के नाम से नाट्यों का मंचन कराने की मांग की जिससे आने वाली पीढ़ियों को उनसे प्रेरणा लेने एवं ज्ञान वर्धन हो सके। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in