mla-somendra-tomar-made-people-aware-by-going-to-villages
mla-somendra-tomar-made-people-aware-by-going-to-villages

विधायक सोमेंद्र तोमर ने गांवों में जाकर लोगों को किया जागरूक

मेरठ, 22 मई (हि.स.)। मेरठ दक्षिण विधायक डाॅ. सोमेंद्र तोमर ने शनिवार को माधवपुरम स्थित शहीद मंगल पांडेय डिग्री काॅलेज स्थित कोविड टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया। इसके बाद विधायक ने मेरठ मंडल के आयुक्त सुरेंद्र सिंह के साथ भूड़बराल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति का जायजा लिया। विधायक ने गांवों में जाकर लोगों को जागरूक किया। भाजपा द्वारा आयोजित 18-44 वर्ष आयु वर्ग के कोविड टीकाकरण केंद्रों के प्रवास कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को मेरठ दक्षिण विधायक डॉ. सोमेन्द्र तोमर निरीक्षण के लिए निकले। वह सबसे पहले माधवपुरम स्थित शहीद मंगल पांडेय डिग्री कॉलेज के कोविड टीकाकरण केन्द्र पहुंचे और व्यवस्था का जायजा लिया। इसके बाद विधायक और आयुक्त सुरेंद्र सिंह ने भूड़बराल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। दोनों ने सीएचसी प्रभारी डाॅ. ओमकार सिंह को साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। इसके बाद विधायक सोमेन्द्र तोमर ने भूड़बराल, उपलेहड़ा एवं महरौली में जाकर ग्रामीणों का हाल-चाल जाना और कोविड-19 से बचाव के लिए मेडिकल किट और जनहित फाउंडेशन की निदेशक अनिता राणा के सहयोग से एन-95 मास्क का वितरण किया। विधायक ने ग्रामीणों को महामारी से बचाव के उपाय बताए। जरूरत होने पर ही घरों से बाहर निकले। मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग किया जाए। इस दौरान माधवपुरम मंडल अध्यक्ष दीपक वर्मा, महामंत्री हर्षित गोयल, हरिओम अग्रवाल, पार्षद राजकुमार मांगलिक, नितिन गर्ग, रूप किशोर शर्मा, जिला पंचायत सदस्य प्रदीप कुमार उर्फ गुड्डू गगोल, प्रधान अरुण विकल, सचिन सांगवान आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in