बलिया में पूर्व विधायक व जिलाध्यक्ष समेत चालीस सपा नेताओं पर दर्ज हुआ मुकदमा
बलिया में पूर्व विधायक व जिलाध्यक्ष समेत चालीस सपा नेताओं पर दर्ज हुआ मुकदमा

बलिया में पूर्व विधायक व जिलाध्यक्ष समेत चालीस सपा नेताओं पर दर्ज हुआ मुकदमा

बलिया, 29 जून (हि. स.)। कोरोना काल में सामाजिक दूरी के नियमों के उल्लंघन पर समाजवादी पार्टी के वर्तमान व पूर्व जिलाध्यक्ष तथा एक पूर्व विधायक समेत चालीस कार्यकर्ताओं पर शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। सपा नेता सोमवार को एसडीएम सिकंदरपुर के विरुद्ध पत्रक देने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे थे। उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी द्वारा जिला अध्यक्ष राजमंगल यादव व पूर्व मंत्री मु. ज़ियाउद्दीन रिजवी के नेतृत्व में जिलाधिकारी को संबोधित पत्रक नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। पत्रक में उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर संगम यादव पर आरोप लगाते हुए सपाजनों ने कहा था कि अपने कुछ चुनिन्दा मातहतों के माध्यम से वे धन उगाही कराते हैं। पत्रक में उप जिलाधिकारी सिकन्दरपुर पर कई अन्य आरोप भी सपाइयों ने लगाए थे। उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। शाम होते-होते सिविल लाइन चौकी इंचार्ज की तहरीर पर सपाइयों पर मुकदमा दर्ज करा दिया गया। शहर कोतवाल विपिन सिंह ने बताया कि वर्तमान जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष संग्राम सिंह यादव, पूर्व विधायक मो. जियाउद्दीन रिजवी व तीस-चालीस अज्ञात के खिलाफ धारा 188 महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। क्योंकि कोरोना को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन नहीं किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/उपेन्द्र/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in