विधायक व डीएम ने चुरेह केसरुवा गांव में फलदार पौधे लगा किया वन महोत्सव का शुभारम्भ
विधायक व डीएम ने चुरेह केसरुवा गांव में फलदार पौधे लगा किया वन महोत्सव का शुभारम्भ

विधायक व डीएम ने चुरेह केसरुवा गांव में फलदार पौधे लगा किया वन महोत्सव का शुभारम्भ

चित्रकूट,02 जुलाई (हि.स.)। मऊ-मानिकपुर विधायक आनंद शुक्ला व जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय ने मानिकपुर ब्लाक के चुरेह केसरुवा में बेल, कटहल व नींबू के पौधे लगाकर वृक्षारोपण का शुभारंभ किया। गुरुवार को विधायक आनंद शुक्ला ने कहा कि वन विभाग तथा अन्य विभागों को उत्तर प्रदेश सरकार से 50 लाख वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है।पांच ब्लॉकों में अलग-अलग स्थानों पर चिन्हित करके जिला प्रशासन फलदार वृक्ष लगा रहा है। इन वृक्षों के संरक्षण पर कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के बाद धन का अभाव है। इसके बाद भी जिले पर अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर संरक्षण कराया जाएगा, ताकि वृक्ष नष्ट न हो। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर जिम्मेदारी के साथ इन वृक्षों की सेवा करें। जिलाधिकारी शेषमणि पांडे ने कहा कि मानिकपुर विकासखंड के चुरेह केशरूवा में वन महोत्सव विधायक ने शुरु किया है। मनरेगा के तहत उद्यान विभाग व विकासखंड यहां 15सौ फलदार वृक्षों को लगारहा है। यहां पर नींबू, आंवला, कटहल आदि वृक्ष लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शासन से जिले में 50लाख वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है।जिला स्तर पर बढ़ाकर 51लाख का लक्ष्य किया है। विधायक मानिकपुर व जिलाधिकारी ने चुरेह केसरुवा में खेल के मैदान का निरीक्षण किया। विधायक ने खंड विकास अधिकारी राजेश नायक को निर्देश दिए कि खेल के मैदान पर मिट्टी की पुरायी करायें। मैदान के बीच में खेल के ट्रैक के निर्माण न कराएं। चारों तरफ बड़े-बड़े वृक्ष लगाए। उन्होंने कहा कि मारकुंडी, मडैयन व बगदरी के क्षेत्र में भी एक-एक खेल के मैदान का निर्माण कराया जाए।इस मौके पर ब्लाक प्रमुख मानिकपुर श्रीमती ज्योत्सना देवी, उप जिलाधिकारी मानिकपुर संगम लाल, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, प्रभागीय वनाधिकारी कैलाश प्रकाश, डीसी मनरेगा दयाराम, खंड विकास अधिकारी मानिकपुर राजेश नायक, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मानिकपुर राम आशीष वर्मा, सचिव उदय भान, ग्राम प्रधान धनराज समेत संबंधित अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार /रतन/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in