विधायक ने मुख्यमंत्री से की अपने क्षेत्र की समस्याओं का निस्तारण कराने की मांग
विधायक ने मुख्यमंत्री से की अपने क्षेत्र की समस्याओं का निस्तारण कराने की मांग

विधायक ने मुख्यमंत्री से की अपने क्षेत्र की समस्याओं का निस्तारण कराने की मांग

हापुड़, 14 जुलाई (हि. स.)। स्थानीय विधायक विजयपाल आढ़ती ने सोमवार को मुख्यमंत्री से भेंट कर उन्हें अपने़ विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने विधायक को अति शीघ्र सभी समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया। हापुड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक विजयपाल आढ़ती ने मंगलवार को बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सोमवार को लखनऊ में भेंट कर उनसे अपने क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करने की मांग की। इस पर मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनके द्वारा बताई गई सभी समस्याओं का यथाशीघ्र निस्तारण कराया जाएगा। विधायक ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि बाबूगढ़ छावनी से बी.बी. नगर संपर्क मार्ग को चैड़ा कराया जाए, दोयमी से धनौरा, असरा मुरादपुर, वझीलपुर होते हुए आगापुर तक के संपर्क मार्ग को चैड़ा कराया जाए। उन्होंने नगर के गोल मार्केट, मंडी पाटिया, सर्राफा बाजार, चंडी रोड, रेलवे रोड के बाजारों को यथाशीघ्र खुलवाने के लिए हस्तक्षेप करने की मांग भी की। विधायक ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री से कोविड-19 से पीड़ित व्यक्तियों के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध कराने, गांव नूरपुर स्कूल के भवन का निर्माण कराने, गांव लालपुर के स्कूल में कक्षा 11 और 12 का संचालन कराने की अनुमति देने, गांव हुमायंूपुरी के स्कूल के भवन का निर्माण कराने के लिए धनराशि उपलब्ध कराने, नगर पालिका परिषद हापुड़ क्षेत्र के भीम नगर में प्राथमिक विद्यालय की स्थापना कराने की मांग की। हिन्दुस्थान समाचार/विनम्र व्रत त्यागी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in