mixed-effect-of-bandh-in-ghaziabad-traders-demonstrate-at-collectorate
mixed-effect-of-bandh-in-ghaziabad-traders-demonstrate-at-collectorate

गाजियाबाद में बंद का मिलाजुला असर, व्यापारियों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

गाजियाबाद, 26 फरवरी (हि.स.)। जीएसटी में व्याप्त जटिलताओं के सरलीकरण करने और व्यापारियों का उत्पीड़न बंद करने की मांग को लेकर घोषित भारत बंद का दिल्ली से सटे गाजियाबाद में मिलाजुला असर दिखाई दिया। शुक्रवार को गाजियाबाद के प्रमुख बाजारों में कहीं दुकानें बंद तो कहीं खुली दिखाई दी। इस दौरान संघर्ष समिति के बैनर तले व्यापारियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन को एक ज्ञापन भी सौंपा। जीएसटी में व्याप्त जटिलताओं के सरलीकरण की मांग को लेकर अखिल भारतीय मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन व कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने शुक्रवार को पूरे भारत बंद का आह्वान किया था। इसी को लेकर गाजियाबाद के व्यापारी कई दिनों से तैयारी कर रहे थे। आज गाजियाबाद के प्रमुख बाजार घंटाघर, चोपला, तुरब नगर, रमते राम रोड में बंद का मिलाजुला असर दिखाई दिया। वहीं, भारी संख्या में व्यापारी शिवा टावर चौधरी मोड़ एकत्र हुए और धरना दिया। इसके बाद व्यापारी कलक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन के बाद एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। इस अवसर पर व्यापारी नेता तिलकराज अरोड़ा ने कहा कि जीएसटी कानून से लगातार आ रही समस्याओं से व्यापारी निकल नहीं पा रहा है उसमें जल्द से जल्द कानून को सरल किया जाए। कहा कि आज एक व्यापारी संघर्ष समिति के रूप में उभरकर भारत बंद के समर्थन में एक शक्ति प्रदर्शन के रूप में सामने आया। आज विभिन्न कारोबारी एवं व्यापारियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने दावा किया कि बन्द पूरी तरह से कामयाब रहा। उदित मोहन गर्ग, वैभव जैन, राजीव कुमार, निरंजन शर्मा, गौरव भारद्वाज, संजय कुमार, अमित जिंदल आदि सभी व्यापारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in