Mission employment: Chief Minister Yogi will give appointment letters to newly elected spokespersons and assistant teachers on Tuesday
Mission employment: Chief Minister Yogi will give appointment letters to newly elected spokespersons and assistant teachers on Tuesday

मिशन रोजगार: मुख्यमंत्री योगी मंगलवार को नवचयनित प्रवक्ताओं-सहायक अध्यापकों को देंगे नियुक्ति पत्र

-पांच जनपदों के एक-एक सफल अभ्यर्थी से करेंगे संवाद लखनऊ, 18 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिशन रोजगार की कड़ी में कल मंगलवार को ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में उप्र लोक सेवा आयोग से चयनित प्रवक्ताओं-सहायक अध्यापकों (एलटी ग्रेड) को पदस्थापन एवं नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। मुख्यमंत्री प्रतीक स्वरूप कुछ नवचयनित प्रवक्ताओं-सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। इस अवसर पर वे अभ्यर्थियों को सम्बोधित करेंगे तथा पांच जनपदों के एक-एक सफल अभ्यर्थी से संवाद भी करेंगे। प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में 436 चयनित प्रवक्ताओं-सहायक अध्यापकों को तैनाती दी जा रही है। यह कार्यक्रम राज्य सरकार के मिशन रोजगार श्रृंखला की एक नई कड़ी है। 436 युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान कर वर्तमान प्रदेश सरकार चार वर्ष में चार लाख युवाओं को राजकीय सेवाओं में नियोजित करने के लक्ष्य की पूर्ति की ओर बढ़ रही है। प्रवक्ता ने बताया कि इस अवसर पर सभी जनपद एनआईसी के माध्यम से जुड़े रहेंगे। जनपदों में अधिकतम पांच या उपलब्धता के मुताबिक नवचयनित प्रवक्ता-सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र का वितरण सम्बन्धित जनपद के सांसद, विधायकों द्वारा किया जाएगा। इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से सम्बन्धित अभ्यर्थियों को जनपदों के एनआईसी केन्द्र में समय से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। प्रवक्ता ने बताया कि नियुक्ति पत्र वितरण के समय कोविड-19 प्रोटोकाॅल का अनुपालन सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in