misleading-information-spreading-on-twitter-regarding-unnao-incident-fir-against-tweeters
misleading-information-spreading-on-twitter-regarding-unnao-incident-fir-against-tweeters

उन्नाव घटना को लेकर ट्वीटर पर फैलाई जा रही भ्रामक सूचना, ट्वीटकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर

उन्नाव, 21 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद उन्नाव में असोहा थाना क्षेत्र के बबुरहा गांव में घटित घटना को लेकर सोशल मीडिया के ट्वीटर पर भ्रामक अफवाह फैलायी जा रही है। जिससे आम जनमानस में आक्रोश उत्पन्न हो। मामले को संज्ञान में लेकर कोतवाली में ट्वीटकर्ताओं के खिलाफ पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। कोतवाली में दर्ज तहरीर में यह बताया गया है कि असोहा के ग्राम बबुरहा में घटित घटना में दो लड़कियों की मृत्यु हो चुकी है। इसमें तीसरी लड़की का इलाज कानपुर की रीजेंसी अस्पताल में चल रहा है। इसके संबंध में सोशल मीडिया के ट्वीटकर्ता निलिम दत्ता, मोजो स्टोरी, विजय अम्बेडकर, अभय कुमार आजाद, राहुल कुमार दिवाकर, नवाब सतपाल तनवार नाम के ट्वीटर हैंडल से भ्रामक आमज जनमासन में आक्रोश फैलाने वाली पोस्ट की गयी थी। वास्तविक तथ्यों से परे पोस्टमार्टम आदि साक्ष्यों की उपेक्षा करते हुए मृतकाओं के साथ बलात्कार होने तथा उनके शवों को घरवालों की मर्जी के खिलाफ अंतिम संस्कार किए जाने विषयक अफवाह से आम जनमानस में आक्रोश उत्पन्न करने का प्रयास किया गया। जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोनों लड़कियों के साथ किसी प्रकार के बलात्कार की पुष्टि नहीं हुई है। बिना दबाव के परिजनों द्वारा शवों को दफनाया गया। इन लोगों ने ट्वीट कर जानबुझकर मनगढंत एवं फर्जी खबरों को सोशल मीडिया पर प्रसारित करने के कारण ट्वीटकर्ताओं के खिलाफ कोतवाली में आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in