मीरजापुर में शनिवार से खुल जाएगी आरटीपीसीआर लैब
मीरजापुर में शनिवार से खुल जाएगी आरटीपीसीआर लैब

मीरजापुर में शनिवार से खुल जाएगी आरटीपीसीआर लैब

मीरजापुर, 10 जुलाई (हि.स.)। जिले में शनिवार से कोरोना के संभावित मरीजों के सैंपल की जांच के लिए आरटीपीसीआर लैब (रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पालिमरेस चेन रिएक्शन) खुल जाएगी। इस विधि में जांच के दौरान आरएनए के डीएनए में रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन को जोड़ते हुए वायरस का पता लगता है। यह जांच काफी मंहगा है। एक व्यक्ति के सैंपल की जांच पर लगभग साढे चार से पांच हजार रुपये खर्च आता है। वहीं नतीजा भी 12 से 24 घंटे के अंदर पता चल जाता है। मण्डलीय अस्पताल परिसर में स्थित ब्लडबैंक में इस लैब की स्थापना कर दी गयी है। जिसका प्रभारी डॉ. राजन को बनाया गया है। इस लैब के खोले जाने से विंध्याचल मण्डल के मीरजापुर के अलावा सोनभद्र और भदोही जिले के कोरोना संभावित मरीजों के सैंपल की जांच के लिए अब वाराणसी या प्रयागराज नहीं भेजना होगा। सीएमओ डॉ. ओपी तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को प्रदेश मुख्यालय से इस लैब का उद्घाटन करेगें। इसके बाद सैंपल के परीक्षण का कार्य शुरू हो जाएगा। फिलहाल अभी सौ से डेढ़ सौ सैंपल प्रतिदिन जांच किए जाएंगे। इसके लिए लैब टेक्निशियन को भी प्रशिक्षण दिया गया है। यह लैब पूर्वांचल का तीसरा लैब होगा। इससे पहले वाराणसी और गोरखपुर में एक-एक लैब की स्थापना कर दी गयी है। बीते मार्च माह से ही कोरोना के मरीजों के सैंपल की जांच इन्हीं दोनों लैब में होता था। वहीं मीरजापुर में इस लैब की स्थापना किये जाने से वाराणसी के लैब पर जांच का भार कम होगा। वहीं मण्डल के अन्य दो जिलों सोनभद्र और भदोही के कोरोना मरीजों का सैंपल मीरजापुर में जांच के लिए मंगवाया जाएगा। इससे मरीजों के उपचार में जहां तेजी आएगी। वहीं सैंपल को वाराणसी या प्रयागराज व लखनऊ भेजने में होने वाले धन के खर्च की भी बचत आसानी से होगी। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in