मलेशिया में ड्यूटी के दौरान मीरजापुर निवासी कर्मचारी की मौत
मलेशिया में ड्यूटी के दौरान मीरजापुर निवासी कर्मचारी की मौत

मलेशिया में ड्यूटी के दौरान मीरजापुर निवासी कर्मचारी की मौत

शव के लिए विदेश मंत्रालय से उम्मीद लगाए बैठा परिवार मीरजापुर, 09 जुलाई (हि.स.)। मलेशिया सीबू सरवाक में पानी के जहाज पर कार्यरत जिले के कछवां निवासी युवक की ड्यूटी के दौरान मौत हो गयी। फोन से घर पर बेटे की मौत की खबर आते ही कोहराम मच गया। अब परिजन अपने बेटे के शव के लिए विदेश मंत्रालय से उम्मीद लगाए हुए हैं। कछवां थाना क्षेत्र के सरावां गांव निवासी आशीष पाल (27) पुत्र शिवदुलार पाल 13 महीने से मलेशिया के सीबू सरवाक में पानी के जहाज पर कार्यरत था। मंगलवार को ड्यूटी के दौरान सिर पर लोहे का पाइप गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। उसके साथी ने दूरभाष के माध्यम से कर्मी की मौत की खबर उसके घर दी। मौत की खबर लगते ही परिजनों का रो रो कर हाल बेहाल हो गया। इस दौरान परिवार के लोगों ने जानकारी के लिए फोन लगाया। लेकिन फोन बंद बता रहा था। फोन बंद होने से भी परिजन परेशान थे। मृतक के दो बच्चे अर्पित 4 वर्ष एवं अंकित एक वर्ष है। इस संदर्भ में कछवां थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि यह मामला विदेश मंत्रालय का है। अब मंत्रालय की उम्मीद में परिवार वाले शव के आने की आस लगाए बैठे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in