मीरजापुर : गंगा दशहरा पर नदी में गुड़िया विसर्जित करने गई दो बहनें डूबीं

mirzapur-two-sisters-who-went-to-immerse-the-doll-in-the-river-on-ganga-dussehra-drowned
mirzapur-two-sisters-who-went-to-immerse-the-doll-in-the-river-on-ganga-dussehra-drowned

- बड़ी बहन व चचेरी पुत्री को पिता ने बचाया मीरजापुर, 20 जून (हि.स.)। विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के अकोढ़ी गांव में रविवार की दोपहर गंगा दशहरा के पर्व पर कर्णावती नदी में गुड्डा-गुड्डी का विसर्जन करने गई दो सगी बहनें स्नान करते समय डूब गईं। जबकि बड़ी बहन व एक चचेरी बहन को पिता ने डूबने से बचा लिया। डूब चुकी दोनों बहनों का शव नहीं मिल सका। विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के अकोढ़ी गाव निवासी अजय शंकर शुक्ल उर्फ रोशन रविवार को गंगा दशहरा पर गुड्डा-गुड्डी का विसर्जन कराने के लिए घर से चार बच्चियों को लेकर कर्णावती नदी पर आए। गुड़ियों को नदी में बहाने के बाद सभी स्नान करने लगे। इसी बीच मन्नू (8) व रूही (6) नदी में डूब गईं। जबकि, बड़ी बहन खुशी (10) व चचेरी बहन सत्या (7) को उन्होंने डूबने से बचा लिया। दो सगी बहनों के नदी में डूबने पर परिवार में कोहराम मच गया है। घटना की सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल शेषधर पांडेय, क्षेत्राधिकारी नगर प्रभात राय व अष्ठभुजा चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचकर डूबी बच्चियों की तलाश में गोताखोरों को लगाया। लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने बच्चियों की खोज के लिए एनडीआरएफ टीम को सूचना भेजी है। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in