मीरजापुरः शेमफोर्ड हुआ फुल, अब परसिया में भर्ती होगें कोरोना के मरीज
मीरजापुरः शेमफोर्ड हुआ फुल, अब परसिया में भर्ती होगें कोरोना के मरीज

मीरजापुरः शेमफोर्ड हुआ फुल, अब परसिया में भर्ती होगें कोरोना के मरीज

मीरजापुर, 09 जुलाई (हि.स.)। जिले में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि देखते हुए दो सौ बेड का एक अतिरिक्त अस्पताल बनवा दिया गया है। विंध्याचल के परसिया स्थित आश्रम पद्धति के विद्यालय को कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिए अस्पताल का स्वरूप दे दिया गया है। अब इसी अस्पताल में कोरोना के संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए भर्ती किया जाएगा। डीएम सुशील कुमार पटेल और सीएमओ डॉ. ओपी तिवारी ने इस नये अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। विंध्याचल से लगभग पांच किमी दक्षिण स्थित परसिया गांव में समाज कल्याण विभाग की तरफ से बनाए गए आश्रम पद्धति विद्यालय को स्वास्थ्य विभाग ने पूर्व में क्वारंटीन सेंटर बनाया था। यहां प्रवासी श्रमिकों के साथ ही कोरोना मरीजों के परिजनों को क्वारंटीन किया जा रहा था। वहीं नगर के बसही स्थित शेमफोर्ड पब्लिक स्कूल को कोरोना मरीजों के इलाज के लिए एल-1 अस्पताल बना दिया गया था। यहां डेढ़ सौ मरीजों के भर्ती करने की व्यवस्था की गयी थी। हाल के दिनों में मरीजों की संख्या बढ़कर 143 हो गयी है। ऐसे में यहां अब मात्र सात मरीज भर्ती किए जा सकते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए सीएमओ डॉ.ओपी तिवारी ने परसिया क्वारंटीन सेंटर को अस्पताल के रूप में तब्दील कर दिया। यहां का इंचार्ज डिप्टी सीएमओ गुलाब वर्मा को बनाया गया है। प्रत्येक बेड के पास आक्सीजन सिलेण्डर के अलावा पल्स रेट लेने के लिए ब्लडप्रेशर मशीन, वेट मशीन आदि की व्यवस्था कर दी गयी है। इसके अलावा चिकित्सक, चिकित्सा कर्मी और पैथालाजिस्ट की भी तैनाती कर दी गयी है। यहां दो सौ मरीजों को भर्ती करने की व्यवस्था की गयी है। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in