मीरजापुर : कोरोना से महिला सहित दो की मौत, पांच पीएसी जवान सहित 20 नए संक्रमित मिले
मीरजापुर : कोरोना से महिला सहित दो की मौत, पांच पीएसी जवान सहित 20 नए संक्रमित मिले

मीरजापुर : कोरोना से महिला सहित दो की मौत, पांच पीएसी जवान सहित 20 नए संक्रमित मिले

मीरजापुर, 22 जुलाई (हि.स.)। जिले के एल-2 हास्पिटल में भर्ती कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गयी, जबकि दूसरे मृत व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव आयी है। अब तक जिले में कुल कोरोना से दस लोगों की मौत हो चुकी है। बुधवार की शाम आयी रिपोर्ट में पीएसी के पांच जवान सहित बीस लोग कोरोना पाजिटिव मिले हैं। जिले में कुल कोरोना केस 351 हैं। इसमें 99 एक्टिव हैं। जबकि 242 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। सीएमओ डा. ओपी तिवारी ने बताया कि शहर के देवर्षिनगर मोहल्ला निवासी एक 50 वर्षीय महिला को हार्ड संबंधी बीमारी थी। 18 जुलाई को वह कोरोना पाजिटिव मिली थी। हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल परिसर के ट्रामा सेंटर एल-2 हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। यहां उपचार के दौरान कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गयी। वहीं शहर के दुर्गा देवी मोहल्ला निवासी सांस संबंधी बीमारी से ग्रसित व्यक्ति अस्पताल के सीसीयू वार्ड में भर्ती था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी। मृतक का टीम ने सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था। जिसकी रिपोर्ट पाजिटिव आयी है। जिले में कुल दस लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। सीएमओ ने बताया कि रैपिड रिस्पांस टीम ने 39वीं वाहिनी पीएसी में कैंप लगाकर जवानों व एक व्यक्ति के लखनऊ में कोरोना संक्रमित मिलने पर उसके परिजनों का एंटीजेन टेस्ट किट से जांच की। जांच में पीएसी के पांच जवान सहित कैंपस के ग्यारह लोग कोरोना संक्रमित मिले। इसके अलावा शहर के इमलहा निवासी एक, महुअरिया एक, पकरी का पुरा एक, आवास विकास कालोनी एक, विंध्याचल के बरतर तिराहा एक, डंगहर एक, जमालपुर के छोटा मिर्जापुर एक कोरोना पाजिटिव मरीज हैं, जबकि एक सोनभद्र निवासी व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है। संक्रमित ने जिला अस्पताल के फिवर हेल्प डेस्क पर कोरोना की जांच करायी थी। संक्रमितों में चौदह पुरुष व छह महिला हैं। सात पुलिसकर्मी सहित 15 संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौटे सीएमओ डा. ओपी तिवारी ने बताया जिले के सात पुलिसकर्मी सहित 15 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। साथ ही उन्हें चौदह दिनों तक होम क्वारंटीन की हिदायत दी गयी है। 307 कोरोना संदिग्ध का सैंपल भेजा, 256 रिपोर्ट निगेटिव जिले से बुधवार कुल 307 कोरोना संदिग्ध का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट दो दिन बाद लखनऊ से आएगी। वहीं 256 संदिग्ध की रिपोर्ट निगेटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/उपेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in