मीरजापुर प्रशासन ने पंचायत चुनाव सामग्री का तय किया मूल्य

mirzapur-administration-fixed-the-value-of-panchayat-election-material
mirzapur-administration-fixed-the-value-of-panchayat-election-material

मीरजापुर, 07 अप्रैल (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने पंचायत चुनाव में उपयोग किए जाने वाले सामानों और कार्यकर्ताओं के भोजन व नास्ते का दर निर्धारित कर दिया है। यह धनराशि नामांकन के दिन से चुनाव लड़ने वालों के खर्च में जोड़ा जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी और मुख्य कोषाधिकारी की तीन सदस्यीय टीम ने जिले में पंचायत चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की तरफ से उपयोग की जाने वाली चुनाव प्रचार की सामग्री की दर को जारी कर दिया है। लाउडस्पीकर और एम्प्लीफायर सहित पांच सौ रुपये प्रतिदिन, साधारण पण्डाल चार से पांच लोगों के बैठने का किराया 1300 प्रतिदिन, तीन मीटर लंबा फ्लैक्स तीन सौ रुपये, दो मीटर लंबा फ्लैक्स दो सौ रुपये, कपड़े का झण्डा 50 रुपये, कार पर लगाया जाने वाला झण्डा 30 रुपये, प्लास्टिक का बड़ा झण्डा प्रति नग 30 रुपये, बड़ा झण्डा 40 रुपये, प्लास्टिक की झण्डी डोरी सहित दौ सौ रुपये प्रति किलो, हैण्डबिल 250 रुपये प्रति हजार, पोस्टर बड़ा प्रति हजार 7500, पोस्टर छोटा प्रति हजार 5500, कुर्सी हत्थेदार प्रतिदिन पांच रुपये, मेज बीस रुपये, तख्ता का 60 रुपये प्रतिदिन की दर से किराया तय किया गया है। प्रतिदिन की दर से वाहन किराया जीप छह सौ रुपये व डीजल, सूमो, मार्शल, बोलेरो सात सौ रुपये व डीजल, इनोवा व स्कार्पियो 1200/900 रुपये प्रतिदिन व डीजल चुनाव खर्च में जोड़ा जाएगा। वहीं कार्यालय का किराया 150 रुपये प्रतिदिन की दर से निर्धारित किया गया है। चुनाव प्रचार में जुटे कार्यकर्ताओं के प्रति डाइट 50 रुपये, नास्ता 25 रुपये और चाय पांच रुपये की दर से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा टोपी 40 रुपये, जालीदार टोपी 30 रुपये, हेड बैंड 15 रुपये और रिस्ट बैंड का मूल्य 20 रुपये निर्धारित है। हिन्दुस्थान समाचार/ गिरजा शंकर/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in