mirzapur-35-roadways-buses-to-be-sent-to-bhadohi-for-panchayat-elections
mirzapur-35-roadways-buses-to-be-sent-to-bhadohi-for-panchayat-elections

मीरजापुर : पंचायत चुनाव के लिए भदोही भेजी जाएगी रोडवेज की 35 बसें

- जिले के विभिन्न मार्गों पर घट जाएगी बसों की संख्या मीरजापुर, 10 अप्रैल (हि.स.)। पंचायत चुनाव के पहले चरण में 15 अप्रैल को भदोही में कराए जाने वाले चुनाव के लिए रोडवेज डिपो से 35 बसें रविवार को भदोही के लिए रवाना की जाएंगी। इन बसों से पुलिस और होमगार्ड के जवानों को मतदान केंद्रों तक भेजा जाएगा। रोडवेज की बसों को भदोही रवाना कर दिए जाने से जिले के विभिन्न मार्गों पर बसों की संख्या घटकर आधी हो जाएगी। इससे आम लोगों को गंतव्य तक पहुंचने के लिए आटो एवं अन्य वाहनों की मदद लेनी पड़ेगी। प्रदेश में पंचायत चुनाव के पहले चरण में 15 अप्रैल को मतदान कराया जाएगा। पहले चरण में विंध्याचल मण्डल के भदोही जिले में मतदान होना तय है। भदोही में मतदान कर्मियों, पुलिस और होमगार्ड के जवानों को मतदान केंद्रों पर रवाना करने के लिए वाहनों की कमी हो गई है। निर्वाचन आयोग ने इस कमी को पूरा करने के लिए जिले के रोडवेज डिपो से 35 बसों को रविवार को सुबह 08 बजे भदोही भेजने का निर्देश दिया है। निर्वाचन आयोग के आदेश पर एआरएम हरिशंकर पाण्डेय 35 बसों को रविवार को भदोही के लिए रवाना कर देंगे। उन्होंने बताया कि इनमें दस बसें पुलिसकर्मियों को लेकर भदोही रवाना होंगी। वहीं शेष 25 बसें भदोही से होमगार्ड के जवानों को लेकर विभिन्न मतदान केंद्रों पर जाएगी। वहीं, पंचायत चुनाव कराने के बाद बसें 16 अप्रैल को जिले में वापस लौटेंगी। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजाशंकर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in