नुक्कड़ नाटक के जरिए गंदगी करने वालों को दिखाया आईना

mirror-shown-to-those-who-do-the-mess-through-street-plays
mirror-shown-to-those-who-do-the-mess-through-street-plays

मेरठ, 05 मार्च (हि. स.)। मेरठ में नगर निगम के कर्मचारियों की मेहनत पर पानी फेर कर कूड़ा फैलाने वाले लोगों को कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए आईना दिखाया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से साफ-सफाई का संदेश देते हुए कलाकारों ने लोगों की आंखें खोल दी। कमिश्नरी पार्क में शुक्रवार को अपर नगर आयुक्त डॉ. शांडिल्य भारद्वाज के निर्देशन में मुक्ताकाश नाट्य संस्थान द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। 'चचा मेरठी के हसीन सपने' नामक नुक्कड़ नाटक में कलाकारों ने दर्शाया कि किस तरह नगर निगम के स्वच्छता मित्र शहर से कूड़े करकट को हटाते हुए शहर को स्मार्ट सिटी की तरफ ले जाते हैं। मगर कैसे कुछ जाहिल लोगों के कारण शहर हर बार स्मार्ट सिटी की दौड़ से बाहर हो जाता है। क्योंकि लोगों द्वारा सड़क पर फेंकी गई पॉलीथिन और कूड़ा कुत्ते और गाय-भैंस आदि सड़क पर फैला देते हैं। इस कचरे को खाने से कई जानवरों की मौत भी होती है। नाटक के कलाकारों ने अपने सशक्त अभिनय के माध्यम से कूड़ा फैलाने वाले नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान विनय, समीर, निशी वर्मा आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in