mirjapur-yas-effect-rain-in-the-district-since-morning
mirjapur-yas-effect-rain-in-the-district-since-morning

मीरजापुर : यास का असर, जिले में सुबह से होती रही बरिश

- सब्जी की फसलों को होगी भारी क्षति, नर्सरी के लिए खेत तैयार करने में किसानों को मिलेगी मदद मीरजापुर, 27 मई (हि.स.)। जिले में यास चक्रवात का असर गुरुवार को सुबह से ही प्रभावी हो गया। सुबह नौ बजे के करीब हल्की बूंदाबांदी के साथ शुरु हुई बरसात पूरे दिन होती रही। बरसात से गर्मी की सब्जी की फसलों को भारी क्षति पहुंचने की किसानों ने आशंका जतायी है। वहीं धान की नर्सरी के लिए किसानों को खेत तैयार करने के लिए अब सिंचाई नहीं करनी होगी। जिले में गुरुवार को पूरे दिन बरसात होती रही। इससे तापमान भी गिरकर 27 डिग्री सेंटीग्रेट हो गया। तापमान गिर जाने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल गयी। वहीं बरसात होने से गर्मी की सब्जी की खेती करने वाले किसानों को भारी क्षति होने की सम्भावना बढ़ गयी है। किसानों का कहना है कि मौसम शीघ्र साफ न हुआ तो सब्जी के खेतों में जमे पानी से सब्जी की फसल सड़ जाएगी। वहीं जिन किसानों को धान की रोपाई करनी है, उन्हें नर्सरी डालने के लिए अब खेत की जुताई कराने में काफी मदद मिल गयी। अब किसानों को खेतों की सिंचाई नहीं करनी पड़ेगी। बरसात से ग्रामीण और नगरीय इलाके में जल जमाव हो गया है। नालियों की साफ-सफाई न कराए जाने से बरसात के पानी के साथ नाली का गंदा पानी भी सड़क पर बह रहा है। गंगा में नावों का हो रहा संचालन प्रशासन से अलर्ट जारी किए जाने के बावजूद गंगा में नावों का संचालन किया जा रहा है। इससे हादसे से इन्कार नहीं किया जा सकता। नाविक नावों में ओवरलोड सवारियों को भरकर गंगा पार करा रहे हैं। हालांकि अपर मुख्य अधिकारी डॉ. नीतू सिंह ने बुधवार की शाम को ही नाविकों और गंगा के तटवर्ती इलाके के पुलिस थानों व चौकियों को पत्र भेज कर नावों के संचालन पर रोक लगाने का निर्देश दिया था। इसके बावजूद पुलिस प्रशासन नावों के संचालन पर रोक नहीं लगा पायी। गुरुवार को नाविक सवारियों को गंगा पार कराने में जुटे रहे। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in