mirjapur-transaction-at-head-post-office-stalled-due-to-server-down
mirjapur-transaction-at-head-post-office-stalled-due-to-server-down

मीरजापुर : सर्वर डाउन होने से प्रधान डाकघर में लेन-देन ठप

- पेंशन, वेतन नहीं निकाल पा रहे उपभोक्ता, 24 मार्च से ही मायूस लौट रहे ग्राहक मीरजापुर, 07 अप्रैल (हि.स.)। नगर के फतहां स्थित प्रधान डाकघर का सरर्वर फेल होने से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना कर पड़ रहा है। जिन सरकारी कर्मचारियों का एकाउंट पोस्ट आफिस में है, वे अपना वेतन व पेंशन तक नहीं निकाल पा रहे हैं। इसके आलावा अन्य उपभोक्ता अपने ही पैसों की जमा एवं निकासी नहीं कर पा रहे हैं। इससे उनके समक्ष आर्थिक दिक्कतें आन पड़ी हैं। रुपये निकालने की गजर से प्रतिदिन सुबह 10 बजे उपभोक्ता पोस्ट ऑफिस आकर काउंटर पर पैसा मिलने की आस में 04 बजे तक पंक्ति में खड़े रहते हैं। लेकिन पैसा नहीं मिलने से मायूस होकर वापस लौट जाते हैं। ग्राहकों की मानें तो यह सिलसिला 24 मार्च से ही जारी है। त्रिस्तरीय पंचायत में भाग्य आजमाने वाले कई उम्मीदवारों का खाता भी पोस्ट ऑफिस में है। धन निकासी नहीं मिल पाने से उनकी तैयारियां नहीं हो पा रही हैं। इसके अलावा मासिक जमा योजना, निकासी आदि के कार्य भी प्रभावित हैं। उधर, डाक अधीक्षक आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि नेटवर्क नहीं मिलने से दिक्कतें आ रही हैं। नेटवर्क सही करने के लिए ऑनलाइन हेल्प डेस्क पर शिकायत कर दी है। उम्मीद है जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in