mirjapur-schools-from-primary-to-12th-closed-till-april-17
mirjapur-schools-from-primary-to-12th-closed-till-april-17

मीरजापुर : प्राथमिक से 12वीं तक के स्कूल 17 अप्रैल तक बंद

- बेसिक के साथ सभी बोर्ड के स्कूलों को किया गया बंद मीरजापुर, 10 अप्रैल(हि.स.)। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने जिले में कोविड-19 के प्रसार संक्रमण के मद्देनजर जनपद के सभी शिक्षा बोर्डों के प्राथमिक से 12 वीं क्लास तक के विद्यालयों को 12 से 17 अप्रैल तक बंद करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इस दौरान किसी भी दशा में कोई भी विद्यालय खुला नहीं रहना चाहिए। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सभी राजकीय विद्यालयों के अलावा अशासकीय वित्तीय सहायता प्राप्त विद्यालय, वित्त विहीन विद्यालय, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड के प्रधानाचार्यों को प्रभावी ढंग से आदेश का अनुपालन करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही यह भी जोड़ा है कि सभी अध्यापक पहले की तरह नियमित रूप से स्कूल आएंगे। इसके अलावा वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से वर्चुअल क्लास का संचालन करेंगे। ताकि छात्रों का पठन-पाठन प्रभावित न होने पाए। बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालय पहले से ही बंद चल रहे हैं। जिलाधिकारी के इस आदेश से जिले के 2250 प्राथमिक विद्यालयों के अलावा 250 से अधिक माध्यमिक विद्यालय व तीन सौ से अधिक पब्लिक स्कूल प्रभावित होगें। इस वर्ष बीते मार्च महीने में प्राथमिक और नर्सरी विद्यालयों को खोला गया। इन स्कूलों में अभी पठन-पाठन भी नहीं शुरू हो पाया था कि जिले में कोविड के संक्रमण का क्रम शुरू हो गया। अप्रैल महीने के सात दिनों में ही दो सौ लोगों के कोरोना से संक्रमित होने के बाद लगातार संक्रमितों की संख्या में वृद्धि का सिलसिला जारी है। इसे देखते हुए जिलाधिकारी ने कोविड गाइड लाइन में दिए गए निर्देशों का अनुपालन करते हुए विद्यालयों को 17 अप्रैल तक के लिए बंद करने का आदेश दे दिए। वहीं 18 अप्रैल को रविवार है। हिन्दुस्थान समाचार/ गिरजा शंकर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in