mirjapur-oxygen-generator-plant-will-soon-be-dedicated-to-patients
mirjapur-oxygen-generator-plant-will-soon-be-dedicated-to-patients

मीरजापुर : मरीजों को जल्द समर्पित होगा ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट

प्रधानमंत्री केयर फंड से निर्मित प्लांट की 300 लीटर प्रति मिनट की क्षमता मीरजापुर, 18 मई (हि.स.)। जिलाधिकारी ने आज मंडलीय चिकित्सालय में निर्मित ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट का मुआयना किया। चिकित्सालय प्रमुख डॉ. कमल कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री केयर फंड से निर्मित इस प्लांट से 300 लीटर प्रति मिनट आक्सीजन का उत्पादन होगा। इस गैस को सेंटर पाइपलाइन से कनेक्ट कर दिया जायेगा, जो सौ बेडों के लिए पर्याप्त है। उन्होंने बताया कि आज मंगलवार की शाम तक उपकरणों का इंस्टालेशन हो जायेगा और कल ऑक्सीजन टेस्टिंग का नमूना लेकर जॉच के लिए लैब भेज दिया जायेगा। लैब से परिणाम आते ही यह ऑक्सीजन प्लांट मरीजों के लिए प्रारम्भ हो जायेगा। डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने कहा कि जनता को पहले भी ऑक्सीजन मिल रहा था लेकिन अब ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट बन जाने से इसकी पर्याप्त उपलब्धता रहेगी। हम जनता को बेहतर स्वास्थ सुविधाएं उपलब्ध करा सकेंगे। उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिया कि ऑक्सीजन प्लांट के संचालन में प्रशिक्षित कर्मियों को रखा जाए, जिससे ऑक्सीजन का उत्पादन निर्बाध एवं सुचारू रूप से गतिशील रहे। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पीडी गुप्ता ने कहा कि इस ऑक्सीजन प्लांट के बाद बाहर से हमारी निर्भरता समाप्त हो जायेगी। अब मरीज एवं उनके परिजनों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in