mirjapur-oxygen-generator-plant-started-in-mandal-hospital-district-magistrate-inspected
mirjapur-oxygen-generator-plant-started-in-mandal-hospital-district-magistrate-inspected

मीरजापुर : मंडलीय चिकित्सालय में ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट आरम्भ, जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

मीरजापुर, 23 मई (हि.स.)। मंडलीय अस्पताल में स्थापित ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट रविवार को आरम्भ हो गया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने निरीक्षण के दौरान बताया कि 300 लीटर प्रति मिनट की उत्पादन क्षमता वाले इस प्लांट का निर्माण प्रधानमंत्री केयर फंड द्वारा किया गया है। इसकी कुल लागत 55 लाख है। उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन की गुणवत्ता की जांच के लिए गुड़गांव के टेस्टिंग लैब में भेजा गया था। वहां से प्राप्त रिपोर्ट में मानक के अनुसार सही पाया गया। प्लांट के चालू होने से जनपद में बाहर से ऑक्सीजन मंगाने की आवश्यकता नहीं होगी। जिलाधिकारी ने सीएमएस को निर्देशित किया कि ऑक्सीजन प्लांट में प्रशिक्षित व्यक्ति को रखा जाए। कोई भी चिकित्सक मरीजों एवं उनके तीमारदारों को बाहर से दवा लाने के लिए प्रेरित ना करे। शिकायत मिलने पर सम्बंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजाशंकर/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in