mirjapur-housing-of-converted-power-workers-in-ruins
mirjapur-housing-of-converted-power-workers-in-ruins

मीरजापुर : खंडहर में तब्दील बिजली कर्मियों का आवास

- कर्मचारियों को किराए पर लेना पड़ रहा आवास - आवास की मरम्मत कराए जाने की कर्मियों ने की मांग मीरजापुर, 10 अप्रैल (हि.स.)। जिले के मडिहान तहसील अंतर्गत विकास खंड राजगढ़ के ग्राम पंचायत ददरा में बनाए गए विद्युत उपकेंद्र का सरकारी आवास मरम्मत के अभाव में खंडहर में तब्दील हो गया है। इससे बिजली विभाग के कर्मचारियों को रहने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। विभाग के कर्मचारियों ने आवास की मरम्मत कराए जाने की मांग की है। क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति के लिए तत्कालीन मंत्री स्व. पं. लोकपति त्रिपाठी ने ददरा गांव में 33/11 विद्युत उप केंद्र का निर्माण कराया था। इस उपकेंद्र से राजगढ़ ब्लाक के लगभग 150 गांवों को बिजली आपूर्ति की जाती है। उपकेंद्र पर तैनात कर्मचारियों को रहने के लिए आवासीय भवन का निर्माण कराया गया है। उसी आवास में बिजली विभाग के कर्मचारी रहते थे। इसके बावजूद भवन की मरम्मत नहीं करायी जा रही है। बिजली विभाग का सरकारी आवास अब खंडहर में तब्दील हो रहा है। विद्युत उप केंद्र राजगढ़ में कार्यरत कर्मचारियों को रहने के लिए इधर उधर निजी मकानों में किराए पर कमरा ले कर निवास करना पड़ रहा है। शासन से जर्जर भवनों की मरम्मत के लिए अभियान भी चलाया गया था। इसके बावजूद इस उपकेंद्र के जर्जर भवनों की मरम्मत नहीं करायी गयी। उपकेंद्र के कर्मचारियों ने भवन की मरम्मत कराए जाने की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार/ गिरजा शंकर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in