mirjapur-direct-collision-of-roadways-bus-and-truck-18-passengers-injured
mirjapur-direct-collision-of-roadways-bus-and-truck-18-passengers-injured

मीरजापुर : रोडवेज बस और ट्रक की सीधी भिड़ंत, 18 यात्री घायल

मीरजापुर, 20 फरवरी (हि.स.)। हलिया थाना क्षेत्र के भटवारी मार्ग स्थित मोड़ पर शनिवार को सवारियों को लेकर मीरजापुर जा रही रोडवेज बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में ट्रक, बस चालक, परिचालक समेत 18 यात्री घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया पहुंचाया। रोडवेज चालक समेत तीन की हालत गंभीर देख उनको मंडलीय अस्पताल रेफर किया है। पुलिस के मुताबिक, 32 सवारियों को लेकर रोडवेज बस शनिवार को हलिया से मीरजापुर जा रही थी। ट्रक वाराणसी से टावर का सामान लेकर पिपरा बाजार जा रहा था। रोडवेज बस हलिया थाना क्षेत्र के भटवारी मोड़ के पास पहुंची ही थी कि सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दिया। इससे रोडवेज बस, ट्रक चालक और सवारी समेत 18 यात्री घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया भिजवाया गया। सात घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। यह है घायल सड़क हादसे में रोडवेज चालक हलिया थाना क्षेत्र के पौडीरामपुर निवासी सूरेश सिंह (40), परिचालक भटवारी निवासी केशरी दत्त त्रिपाठी, बडौहा निवासी सुनीता (35), सुकतरवा निवासी तिलकधारी (50), बडौही निवासी कृष्णावती (30), भगवंती (50), जमालपुर निवासी राजकुमार (40), थोथा निवासी बउ पांडेय (40), गौरवां निवासी शैयद अंसारी (40), तीता निवासी सोभनाथ (50), मनिगढा निवासी देवनारायण(45), थोथा निवासी लक्ष्मन पटेल (40), वीरबहादूर सिंह, हीरालाल, थोथा निवासी संध्या दूबे (40), पिपरा निवासी लवकुश अग्रहरि, बरयां निवासी विजय शकंर घायल हो गए। अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आई। ट्रक चालक देवरी आमघाट निवासी रमेश सिंह घायल हो गये। सात घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। तीन की हालत गंभीर होने पर उनको मंडलीय अस्पताल रेफर किया गया है। घटना के एक घंटे बाद उपजिलाधिकारी लालगंज जंगबहादुर सिंह यादव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हहिया पहुंच कर मरीजों घायलो का हाल जाना। हिन्दुस्थान समाचार/ गिरजा शंकर/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in