मुख्यमंत्री योगी ने रेलवे और एम्स हॉस्पिटल में कोरोना वार्ड सहित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा
मुख्यमंत्री योगी ने रेलवे और एम्स हॉस्पिटल में कोरोना वार्ड सहित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

मुख्यमंत्री योगी ने रेलवे और एम्स हॉस्पिटल में कोरोना वार्ड सहित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

गोरखपुर, 26 जुलाई,(हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ शनिवार शाम से अपने गृह जनपद गोरखपुर के दौरे पर हैं। इस दौरान रविवार को उन्होंने रेलवे हॉस्पिटल के कोविड विभाग, एम्स ओपीडी और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। रविवार सुबह पूजा अर्चना के बाद मुख्यमंत्री ने कारगिल में शहीद हुए सैनिकों को नमन कर श्रद्धांजलि दी। रेलवे हॉस्पिटल और एम्स का दौरा किया। मुख्यमंत्री ने ललित नारायण मिश्रा रेलवे हॉस्पिटल और एम्स में कोरोना संक्रमितों के इलाज की व्यवस्थाओं का निरिक्षण किया।इसके साथ ही संक्रमितों के इलाज के लिए लेवल 2 चिकित्सालय की तैयरियों को भी परखा। मुख्यमंत्री ने आदेश दिया कि तैयारियों को जल्द से जल्द पूरा करते हुए मरीजों का शीघ्र इलाज किया जाए। एम्स में प्रथम व द्वितीय चरण में 50-50 बेड का कोरोना वार्ड तैयार किया जाएगा। एम्स के डायरेक्टर ने बताया कि 30 जुलाई तक कार्य पूरा कई लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने जनपद के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र सहजनवां का हवाई दौरा भी किया। उन्होंने नदियों के बढ़ते जलस्तर के कारण जलमग्न क्षेत्रों की स्थिति का हवाई सर्वेक्षण किया। इसके बाद उन्होंने बाढ़ खंड व सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी बंधे सुरक्षित रहे, कोई भी बंधा टूटने न पाए। उन्होंने कहा कि इसके लिए तटबंधों की निरंतर निगरानी की जाए, साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि नावों की समुचित व्यवस्था रहे। हिन्दुस्थान समाचार/पुनीत/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in