मुख्यमंत्री योगी ने किए रामलला के दर्शन
मुख्यमंत्री योगी ने किए रामलला के दर्शन

मुख्यमंत्री योगी ने किए रामलला के दर्शन

-जन्मभूमि की नक्षत्र वाटिका में किया पौधरोपण -ट्रस्ट अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से उनके आवास पर योगी ने की मुलाकात अयोध्या, 28 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामनगरी पहुंच कर राम जन्मभूमि परिसर में रामलला का दर्शन किया। इसके बाद उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय के साथ परिसर में स्थापित नक्षत्र वाटिका में पौधारोपण किया। रविवार की दोपहर को भारी बरसात के बीच आयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले रामनगरी पहुंचकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष मणिराम दास छावनी के महंत नृत्यगोपालदास से उनके आवास पर मुलाकात किया। इस दरमियान मुख्यमंत्री योगी ने राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के साथ अयोध्या के विकास पर चर्चा भी किया। मणिराम दास छावनी से निकलकर सीएम योगी हनुमानगढ़ी पहुंचे और हनुमत लला का दर्शन पूजन किया। मुख्यमंत्री ने हनुमानगढ़ी का दर्शन करने के बाद राम जन्मभूमि परिसर पहुंचे। जहां अस्थाई गर्भ ग्रह में स्थापित रामलला का दर्शन किया और ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से मदिर निर्माण की तैयारियों पर मंत्रणाा कर जायजा लिया। रामलला का दर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री योगी ने राम जन्मभूमि परिसर में बने नक्षत्र वाटिका में पौधारोपण किया। इसके बाद वह अयोध्या एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए हो गये। हिन्दुस्थान समाचार/ पवन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in