मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को वाराणसी आयेंगे, कोरोना से बचाव की तैयारियों का लेंगे जायजा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को वाराणसी आयेंगे, कोरोना से बचाव की तैयारियों का लेंगे जायजा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को वाराणसी आयेंगे, कोरोना से बचाव की तैयारियों का लेंगे जायजा

वाराणसी, 25 जुलाई (हि.स.)। वाराणसी में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासनिक तैयारियों को परखने मुख्यमंत्री रविवार अपराह्न वाराणसी आयेंगे। शहर में चंद घंटों के ठहराव के दौरान मुख्यमंत्री वाराणसी मंडल के अफसरों के साथ बैठक कर कोविड-19 के खिलाफ प्रशासनिक तैयारियों का जानकारी लेने के बाद व्यवस्था को लेकर आवश्यक कदम उठाने के लिए दिशा निर्देश देंगे। शनिवार को प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ लगभग डेढ़ घंटे बैठक करेंगे। इसके पहले मुख्यमंत्री बीएचयू हेलीपैड पहुंचेंगे। यहां से सीधे बीएचयू सभागार में आयेंगे। यहां वाराणसी के अलावा जौनपुर, चंदौली और गाजीपुर के अधिकारियों की बैठक करेंगे। बैठक के बाद मुख्यमंत्री देर शाम हेलीपैड से लखनऊ रवाना हो जाएंगे। मुख्यमंत्री वाराणसी आने के पहले बलिया जायेंगे। यहां आजमगढ़ मंडल के तीन जिलों के अधिकारियों संग बैठक करेंगे। उधर,मुख्यमंत्री के आने का संकेत मिलते ही वाराणसी में प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई। अफसर लॉकडाउन में भी फाइलों को दुरस्त करने में जुटे रहे। वहीं, मुख्यमंत्री के सर्किट हाउस आने की संभावना देख वहां बैरिकेडिंग के कार्य में मजदूर जुटे रहे। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/उपेन्द्र/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in