minister-upendra-tiwari-celebrated-holi-in-bhrigu-nagar-ballia-by-singing-the-traditional-song
minister-upendra-tiwari-celebrated-holi-in-bhrigu-nagar-ballia-by-singing-the-traditional-song

भृगु नगरी बलिया में मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने पारंपरिक फाग गाकर मनायी होली

बलिया, 29 मार्च (हि. स.)। भृगु धरती पर रंगों का पर्व होली पूरे आस्था व पारंपरिक तरीके से मनाया जा रहा है। जिले में मौजूद मंत्री उपेन्द्र तिवारी व आनंद शुक्ल ने अपने-अपने आवास पर लोगों के साथ पारंपरिक फाग गीत गाकर होली की शुरूआत की। फेफना से विधायक व प्रदेश सरकार में खेल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेन्द्र तिवारी के शहर स्थित टैगोर नगर आवास पर सुबह से समर्थकों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। मंत्री तिवारी ने लोगों के साथ 'बाबा बैजूनाथ देवघर में खेले ले होली... गाकर फगुआ का समा बांध दिया। इसके अलावा अन्य कई पारंपरिक होली गीत भी गाये गए। उधर, मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल के यहां भी सुबह से ही होली की शुभकामनाएं देने-लेने का सिलसिला शुरू हो गया था। उन्होंने भी अबीर-गुलाल लगाकर बधाई दी। जिले भर में होली को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। कोरोना का होली के उल्लास पर कोई असर नहीं दिख रहा। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in