minister-suresh-khanna-encouraged-carrom-tennis-participants
minister-suresh-khanna-encouraged-carrom-tennis-participants

मंत्री सुरेश खन्ना ने कैरम, टेनिस के प्रतिभागियों का बढ़ाया हौसला

मंत्री सुरेश खन्ना ने कैरम, टेनिस के प्रतिभागियों का बढ़ाया हौसला लखनऊ, 24 जनवरी(हि.स.)। एल्डिको एलिगेन्स परिसर में एक दिवसीय शीतकालीन टेनिस व कैरम प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री सुरेश खन्ना पहुंचे और उन्होंने स्वयं टेनिस खेलकर प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया। कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने स्माइल ट्रेन के बैनर तले आयोजित हुए शीतकालीन टेनिस व कैरम प्रतियोगिता में मौजूद प्रतिभागियों से बातचीत में कहा कि आज का दिन विशेष है क्योंकि किसी भी प्रकार के स्वास्थ्यवर्धक क्रियाकलापों व आयोजनों से मनुष्य निरोग बना रहता है। विशेषकर 50 वर्ष से ऊपर आयुवर्ग के लिए प्रात:काल पैदल, सैर, खेल सेहत के लिए अत्यंत लाभकारी है। उन्होंने कहा कि आज युवाओं में क्रिकेट का बड़ा रुझान है लेकिन टेनिस खेल भी विशेष महत्व का खेल है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने पहचान दिलायी थी। इसके बाद दूसरा नाम हो सकता है कि लखनऊ से देखने को मिले। इसके लिए यहां टेनिस प्रतियोगिताओं का होते रहना बेहद जरुरी है। प्रतियोगिता के अंत में मंत्री सुरेश खन्ना ने टेनिस युगल जोड़ी विजेता डा.विश्वास वर्मा व डा.राजीव अग्रवाल, टेनिस युगल जोड़ी उपविजेता वेदांत खन्ना व राजीव टिंगल, कैरम विजेता जोड़ी कासिम सिद्दीकी व विनोद कपूर, कैरम उपविजेता जोड़ी एके निगम व अंकित निगम, कैरम बाल वर्ग विजेता जोड़ी आरव व किशलय एवं कैरम बाल वर्ग उपविजेता जोड़ी अलंकृता व अन्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया। स्माइल ट्रेन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डा.वैभव खन्ना ने सभी का धन्यवाद किया। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in