मृतक दम्पति के परिजनों को सांत्वना देने पहुंची केन्द्रीय मंत्री साध्वी
मृतक दम्पति के परिजनों को सांत्वना देने पहुंची केन्द्रीय मंत्री साध्वी

मृतक दम्पति के परिजनों को सांत्वना देने पहुंची केन्द्रीय मंत्री साध्वी

शीघ्र मुआवजा देने का विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिया निर्देश फतेहपुर, 31 जुलाई (हि.स.)। जिले में एक सप्ताह पूर्व विद्युत के टूटे तार की चपेट में आकर मरे दम्पति के आश्रितों से केन्द्रीय मंत्री व जिले की सांसद साध्वी निरंजन ज्योति शुक्रवार की शाम उनके घर पहुंची। उन्होंने मौजूद अधिकारियों से मृतक आश्रित परिजनों को शीघ्र मुआवजा दिलवाने का निर्देश दिया। जिले की सांसद साध्वी निरंजन ज्योति खागा विधानसभा क्षेत्र के गांव नरौली गढ़ा व रानीपुर भखन्ना में विद्युत दुर्घटना में हताहत हुए लोगों के पारिवारिक जनों को सांत्वना देने पहुंची साध्वी के साथ उप जिलाधिकारी खागा प्रहलाद सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत खागा मेघ सिंह रहे। सांसद ने कहा कि पारिवारिक जनों को मिलने वाला सरकारी लाभ तुरंत मुहैया कराया जाए। नरौली गढ़ा का परिवार बहुत ही गरीब परिवार था जिसमें दंपतियों की मृत्यु हुई है। साध्वी ने उस परिवार को विद्युत विभाग से हटकर अन्य लाभ जैसे प्रधानमंत्री आवास आदि के लिए भी उपजिलाधिकारी से कहा है। जिसके लिए साध्वी ने खंड विकास अधिकारी विजयीपुर को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है। साथ ही उनके दोनों बच्चों की पढ़ाई के लिए आश्रम पद्धति में दाखिला दिलवाने की व्यवस्था को भी कहा। इस मौके पर साध्वी के पीए राजेंद्र निषाद, शिव प्रताप सिंह, योगेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष हिमांशु त्रिपाठी, राकेश सिंह, अजय शुक्ला आदि कार्यकर्ता रहे। हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in