minister-of-state-neelkanth-laid-the-foundation-stone-of-new-primary-health-center-in-idh-colony
minister-of-state-neelkanth-laid-the-foundation-stone-of-new-primary-health-center-in-idh-colony

राज्यमंत्री नीलकंठ ने आईडीएच कालोनी में नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की रखी आधारशिला

40 लाख की लागत से अस्पताल चार माह में होगा तैयार वाराणसी, 21 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य एवं प्रोटोकॉल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. नीलकंठ तिवारी अपने विधानसभा क्षेत्र शहर दक्षिणी के नागरिकों के स्वास्थ्य को लेकर संवेदनशील हैं। उन्होंने सोमवार को कज्जाकपुरा स्थित आईडीएच कालोनी में नगर निगम की खाली पड़ी जमीन पर एक नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाये जाने की आधारशिला रखी। लगभग 40 लाख रुपये की लागत से बनने वाला यह अस्पताल अगले चार माह में बनकर तैयार हो जाएगा और क्षेत्र की जनता को इसे समर्पित कर दिया जाएगा। राज्यमंत्री ने बताया कि यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आधुनिक चिकित्सकीय सुविधाओं से लैस होगा। लगभग एक घण्टे के इस शिलान्यास कार्यक्रम में उन्होंने निर्माण कार्य करने वाले सम्बंधित विभाग के इंजीनियरों को एक बड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने क्षेत्रीय जनता व पार्टी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में अधिकारियों को इस बात के लिए आश्वस्त किया कि हमारी ओर से धन की कोई कमी आड़े नही आएगी, बशर्ते इस स्थान पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की एक भव्य व मजबूत इमारत बननी चाहिए। ताकि भविष्य में इसे बहुमंजिले अस्पताल में तब्दील किया जा सके। मौके पर ही मंत्री ने बनने वाले इस नए भवन के नक्शे का सूक्ष्म अवलोकन किया और इसमें बड़ा फेरबदल करते हुए लगभग दो बिस्वे में बड़ा अस्पताल बनाने का निर्देश दिया। इस दौरान मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी, क्षेत्रीय नागरिक, भाजपा के नेता भी मौजूद रहे। कबीरचौरा अस्पताल में टीकाकरण का किया निरीक्षण राज्यमंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने सोमवार को कबीरचौरा स्थित महिला अस्पताल के वैक्सीनेशन सेन्टर का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान काउंटर पर लम्बी लाइन देख नाराजगी जताते हुए उन्होंने तत्काल सीएमओ को काउंटर बढ़ा कर वैक्सीनेशन प्रक्रिया को सुदृढ़ करने के लिए निर्देश दिया। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in