भाजपा महानगर कार्यालय में राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी ने लोगों की फरियाद सुनी

minister-of-state-in-bjp-metropolitan-office-neelkanth-tiwari-listened-to-the-plea-of-the-people
minister-of-state-in-bjp-metropolitan-office-neelkanth-tiwari-listened-to-the-plea-of-the-people

- पंचक्रोशी मार्ग स्थित काशी खंडोक्त ग्राम देल्हाना दुर्गा मंदिर के जीर्णोद्धार का आग्रह वाराणसी, 21 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति और धर्मार्थ कार्य राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ नीलकंठ तिवारी ने रविवार को नीचीबाग स्थित भारतीय जनता पार्टी के महानगर कार्यालय पर लोगों की फरियाद सुनी। जनसुनवाई के दौरान राज्यमंत्री फरियादियों की शिकायत के निस्तारण के लिए प्रार्थना पत्रों पर सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को रिमार्क करने के साथ मोबाइल से भी निर्देश देते रहे। जनसुनवाई में ग्राम देल्हाना के दिनेश मौर्या ने पंचक्रोशी मार्ग स्थित काशी खंडोक्त दुर्गा मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए राज्यमंत्री से प्रार्थना पत्र देकर आग्रह किया। वहीं, मंदाकिनी कुंड सेवा समिति के अनिल केसरी, प्रेम नारायण सिंह, राजेश सेठ ने भारतेंदु उद्यान में महिलाओं के लिए योग साधना केंद्र स्थापित करने का आग्रह किया। सुनवाई में आये शिकायतों में जलकल से संबंधित प्रह्लाद घाट में समस्या, पंचमुखी महादेव मंदिर के समीप सीवर समस्या की शिकायत पर मंत्री ने संबंधित अफसरों से वार्ता कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जनसुनवाई में डाॅ हरि केसरी, भाजयुमो महानगर अध्यक्ष सौरभ मिश्रा, किशोर कुमार सेठ, धीरज गुप्ता, मंडल अध्यक्ष नलिन नयन मिश्र, गोपाल गुप्ता व संदीप चौरसिया, पार्षद प्रदीप कसेरा, रामलखन गुप्ता, डॉ दिनेश सिंह दीनू, बबलू सेठ आदि भी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in