minister-of-state-chandrika-upadhyay-inaugurates-eye-test-and-public-awareness-camp
minister-of-state-chandrika-upadhyay-inaugurates-eye-test-and-public-awareness-camp

राज्यमंत्री चन्द्रिका उपाध्याय ने किया नेत्र परीक्षण एवं जन जागरूकता शिविर का शुभारंभ

चित्रकूट, 24 मार्च (हि.स.)। श्री सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट के सहयोग से बुधवार को प्रेस क्लब द्वारा नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत अरछा बरेठी उच्च प्राथमिक विद्यालय में किया गया। संयोजक शंकर प्रसाद यादव ने गांव क्षेत्र की पेयजल की समस्या, मंदाकिनी नदी सूखने से उत्पन्न पानी की किल्लत, किसानों की सिंचाई आदि समस्या से अवगत कराते हुए गांव में बालिका इंटर कॉलेज खोलने की मांग की। जिस पर राज्यमंत्री ने गांव की बुनियादी समस्याओ को जल्द से जल्द हल कराने का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने सभी सभी ग्रामीणों की समस्या को सुनते हुए योगी सरकार के चार साल की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा कि प्रत्येक योजना गरीबों के लिए ही सरकार द्वारा बनाई गई है। कैम्प संयोजक शंकर प्रसाद यादव द्वारा उठाए गए जनहित के समस्या का जल्द निराकरण कराया जाएगा। पहाड़ी से सूरसेन रोड की समस्या को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से कराए जाने की बात कही। अन्य समस्या को जल्द ही निराकरण कराए जाने का मौजूद ग्रामीणों को आश्वासन दिया। जानकीकुंड चिकित्सालय से आए चिकित्सकों समस्त स्टाफ को शाल ओढ़ाकर संयोजक शंकर प्रसाद यादव ने सम्मानित किया। इस मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अशोक द्विवेदी, पायनियर्स क्लब के अध्यक्ष केशव शिवहरे, उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष जगदीश गुप्ता, समाजसेवी शिवमूरत द्विवेदी, खंड शिक्षा अधिकारी सोमबीर सिंह, आनंद सागर खरे, उमाशंकर सोनी, हरिशंकर सोनी, रामनारायण सोनी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक शलिगराम विश्वकर्मा, सहायक अध्यापक सीताराम गुप्ता, पूर्व प्रधान राम सुमेर चौरसिया, तीरथ, उदय राज, देशराज यादव, सरजो समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहें। मरीजों की सेवा में जानकीकुंड चिकित्सालय के शीशम शुक्ला के नेतृत्व में सराहनीय कार्य किया। शिविर में लगभग साढ़े तीन सौ लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया। जिसमें 40 लोगों में मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई। जिनके नि:शुल्क ऑपरेशन जानकीकुंड चिकित्सालय में होगा। इससे पूर्व आयोजक शंकर प्रसाद यादव ने मुख्य अतिथि रहे मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय एवं प्रेस क्लब के अध्यक्ष अशोक द्विवेदी, व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष जगदीश गुप्ता एवं पायनियर्स क्लब के अध्यक्ष केशव शिवहरे एवं अन्य आए हुए अतिथियो का माल्यार्पण एवं बैज अलंकरण कर स्वागत किया। हिन्दुस्थान समाचार/ रतन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in