minister-of-state-boosts-patients39-enthusiasm-by-reaching-saraswati-vidya-mandir-kovid-center
minister-of-state-boosts-patients39-enthusiasm-by-reaching-saraswati-vidya-mandir-kovid-center

राज्यमंत्री ने सरस्वती विद्या मंदिर कोविड सेंटर पहुंचकर बढ़ाया रोगियों का उत्साह

गाजियाबाद, 16 मई (हि.स.)। स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने रविवार को नेहरू नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में बनाए गए 50 बेड के कोविड प्राथमिक चिकित्सा उपचार केंद्र का निरीक्षण किया और वहां भर्ती रोगियों का हालचाल जाना। यह कोविड स्वास्थ्य केंद्र का संचालन डॉक्टर हेडगेवार जन्म शताब्दी सेवा ट्रस्ट व सेवा भारती द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। केंद्र में मौजूद रोगियों ने स्वास्थ्य राज्यमंत्री को बताया कि उनकी देखभाल यहां घर की तरह की जा रही है और किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं बरता जा रहा है। उन्हें समय पर भोजन, चाय, काढा व दवाएं दी जा रही है। ये सभी सुविधाएं उन्हें निःशुल्क मिल रही है। अतुल गर्ग ने बताया कि यहां मरीजों के लिए प्राथमिक उपचार, ऑक्सीजन, औषधि, काढ़ा, शुद्ध व पोष्टिक भोजन, एम्बुलेंस के साथ-साथ सभी सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध है। यह उपचार केंद्र प्राथमिक चिकित्सा के लिए है यदि किसी मरीज की तबियत ज्यादा खराब होती है तो उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती करा दिया जाता है। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in