minister-neelkanth-wrote-a-letter-to-mla-nidhi-to-install-rt-pcr-machine
minister-neelkanth-wrote-a-letter-to-mla-nidhi-to-install-rt-pcr-machine

मंत्री नीलकंठ ने विधायक निधि से आरटी पीसीआर मशीन लगाने के लिए लिखा पत्र

वाराणसी, 17 अप्रैल (हि.स.)। वाराणसी में बेकाबू हो चले कोरोना संकट को देख प्रदेश के मंत्री और शहर दक्षिणी के विधायक डा.नीलकंठ तिवारी ने अपने विधायक निधि से कबीरचौरा स्थित मंडलीय शिवप्रसाद गुप्त अस्पताल में आरटी पीसीआर और एक अन्य मशीन लगाने के लिए सीडीओ को पत्र लिखा है। मंडलीय अस्पताल में ये मशीन लगने से कोरोना की जांच शीघ्रता से हो सकेगी। राज्यमंत्री ने बीते आठ अप्रैल को अपने विधायक निधि से योगदान के लिए जिले के मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखा था। राज्यमंत्री ने पत्र में लिखा है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में स्थित मंडलीय अस्पताल में कोरोना संकट को देखते हुए आरटी पीसीआर मशीन की आवश्यकता है। मेरे विधायक निधि से ये मशीनें खरीदने के लिए निधि आवंटित करें। बताते चले, पिछले वर्ष भी कोरोना संकट के दौर में राज्यमंत्री ने बीएचयू के सर सुन्दर अस्पताल में कोरोना के जांच के लिए अपने विधायक निधि से धन दिया था। इससे कोरोना के जांच के लिए दो मशीनें मंगाई गई। डॉ तिवारी के अनुदान के बाद लगी मशीनों से कोरोना जांच में गति आई थी। डॉ नीलकंठ तिवारी ने 33 लाख रुपए का अनुदान नई मशीनों के लिए दिया था। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in