प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नौ जुलाई को वाराणसी की सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से करेंगे संवाद
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नौ जुलाई को वाराणसी की सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से करेंगे संवाद

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नौ जुलाई को वाराणसी की सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से करेंगे संवाद

-वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये लॉकडाउन में किये गये कार्यो का अनुभव भी जानेंगे वाराणसी, 08 जुलाई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अनलॉक-2 में गुरूवार को पूर्वांह्न 11 बजे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संवाद करेंगे। लॉकडाउन के दौरान संस्थाओं के सामाजिक कार्यो की जानकारी लेने के दौरान प्रधानमंत्री उनके अनुभव को भी सुनेंगे। इस संवाद में शामिल होने वाले विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि कलेक्ट्रेट, कमिश्नरी सभागार और पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम ऑफिस में बैठेंगे। गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट के गंगाधर उपाध्याय, राष्ट्रीय रोटी बैंक की पूनम सिंह, संपूर्ण सिंधी समाज सिगरा के सुरेंद्र लालवानी, समाजसेवी अनवर अहमद, एचडीएफसी बैंक के मनीष टंडन इस दौरान प्रधानमंत्री को सेवा कार्यों के बारे में अपने अनुभव को बतायेंगे। गौरतलब हो कि लॉकडाउन लागू होने के दौरान प्रधानमंत्री के आह्वान पर वाराणसी की लगभग 100 से अधिक संस्थाओं ने 20 लाख भोजन का पैकेट्स तथा 02 लाख राशन किट्स का वितरण जरूरतमंदों में किया था। सहयोग और मानव सेवा का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत करने वाली संस्थाओं के इस कार्य को लेकर प्रधानमंत्री संजीदा है। उन्होंने अपने सम्बोधन में कई बाद इसका जिक्र भी किया है। लॉकडाउन से लेकर अनलॉक-2 तक इन संस्थाओं के साथ भाजपा और अन्य राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं ने भी भोजन वितरण के अतिरिक्त, सेनिटाइजर तथा मास्क आदि का वितरण भी किया। वाराणसी जिला प्रशासन ने इन संस्थाओं के प्रतिनिधियों को कोरोना वॉरियर्स के रूप में सम्मानित भी किया है। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/उपेन्द्र/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in