प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी के अन्नसेवियों से कर रहे संवाद, उनके अनुभव को सुन रहे
प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी के अन्नसेवियों से कर रहे संवाद, उनके अनुभव को सुन रहे

प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी के अन्नसेवियों से कर रहे संवाद, उनके अनुभव को सुन रहे

वाराणसी, 09 जुलाई (हि.स.)। कोरोना संकट काल के अनलॉक-2 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सीधा संवाद किया। लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद करने वाले संस्थाओं को प्रधानमंत्री ने मुक्त कंठ से सराहा। उनके सेवा कार्यो और अनुभव को सुन रहे है। बताते चले लॉकडाउन के दौरान अलग-अलग क्षेत्र की 100 से अधिक सामाजिक संस्थाओं ने अपने स्तर और वाराणसी जिला प्रशासन के फूड सेल के माध्यम से लगभग 20 लाख फूड पैकेट और 2 लाख राशन किट का वितरण किया था। इन संस्थाओं ने भोजन वितरण के अलावा जरूरतमंदों में सेनिटाइजर और मास्क का भी वितरण किया। कई अन्य सामाजिक कार्य किए। जिला प्रशासन ने इन सभी को कोरोना वॉरियर्स के रूप में सम्मानित भी किया था। कार्यक्रम के शुरूआत के पहले भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया और लॉकडाउन में पार्टी संगठन के सेवा कार्यो को बताया। प्रधानमंत्री से संवाद करने वालों में गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट के गंगाधर उपाध्याय, राष्ट्रीय रोटी बैंक की पूनम सिंह, संपूर्ण सिंधी समाज, सिगरा के सुरेंद्र लालवानी, समाजसेवी अनवर अहमद, एचडीएफसी बैैंक के मनोज टंडन शामिल है। जारी... हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in